मतदाता सूची आरोप: केरल के मंत्री ने त्रिशूर लोकसभा क्षेत्र में पुनर्मतदान की मांग की
यासिर नरेश
- 12 Aug 2025, 01:41 PM
- Updated: 01:41 PM
त्रिशूर (केरल), 12 अगस्त (भाषा) केरल के सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने त्रिशूर लोकसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में हेराफेरी की खबरों के मद्देनजर मंगलवार को भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) से इस सीट पर फिर से चुनाव कराने का आग्रह किया।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 2024 के आम चुनाव में इस निर्वाचन क्षेत्र से भारी जीत मिली थी।
अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी ने त्रिशूर लोकसभा सीट पर 74 हजार से अधिक मतों के महत्वपूर्ण अंतर से जीत हासिल की थी और त्रिकोणीय मुकाबले में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) नेता वी. एस. सुनील कुमार तथा कांग्रेस उम्मीदवार के. मुरलीधरन को हराया था।
वर्तमान में गोपी केंद्रीय पेट्रोलियम और पर्यटन राज्य मंत्री हैं।
यहां पत्रकारों से बात करते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता शिवनकुट्टी ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले और बाद में निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता सूचियों में व्यापक हेराफेरी के आरोप लगे हैं।
उन्होंने दावा किया कि भाजपा के भीतर गोपी का विरोध करने वाले भी कह रहे हैं कि मतदाता सूची में 30 हजार से 60 हजार वोट जोड़े जाने की संभावना है।
मंत्री ने मीडिया की खबरों का हवाला देते हुए कहा कि अब यह बात सामने आई है कि जिले के कई अपार्टमेंट में आठ से 15 वोट जोड़े गए थे।
शिवनकुट्टी ने कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग को त्रिशूर लोकसभा क्षेत्र में दोबारा चुनाव कराना चाहिए। इसके लिए एक वास्तविक और न्यायसंगत मतदाता सूची तैयार किए जाने की जरूरत है।’’
इस मामले पर सुरेश गोपी की लगातार चुप्पी की कड़ी आलोचना करते हुए वामपंथी नेता ने कहा कि वह चुप हैं, क्योंकि वह इस मामले की सच्चाई नहीं बता सकते।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘गोपी, मीडिया और लोगों का सामना करने से डर रहे हैं।’’
शिवनकुट्टी ने कहा, ‘‘इसका मतलब है कि उन्होंने मतदाता सूची में हेराफेरी करके और लाखों रुपये खर्च करके चुनाव जीता है।’’
मंत्री ने गोपी से कथित कदाचार की जिम्मेदारी लेते हुए त्रिशूर के सांसद पद से इस्तीफा देने की भी बात कही।
मंत्री का यह बयान भाकपा के वरिष्ठ नेता वी. एस. सुनील कुमार द्वारा भाजपा के खिलाफ मतदाता सूची में हेराफेरी के आरोपों को तेज करने के एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने इसे मध्य केरल निर्वाचन क्षेत्र में उनकी ऐतिहासिक जीत से जोड़ा था।
भाषा यासिर