मूंगफली स्थिर, अन्य तेल-तिलहन कीमतों में सुधार
राजेश राजेश रमण
- 12 Aug 2025, 07:56 PM
- Updated: 07:56 PM
नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) त्योहारी मांग के बीच घरेलू तेल-तिलहन बाजार में मंगलवार को सरसों एवं सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल के दाम में सुधार दर्ज हुआ जबकि मूंगफली तेल-तिलहन के दाम अपरिवर्तित रहे।
मलेशिया एक्सचेंज में भारी सुधार चल रहा है। दूसरी ओर, शिकागो एक्सचेंज कल रात लगभग 2.5 प्रतिशत से ज्यादा तेज बंद हुआ था और फिलहाल यहां गिरावट है।
बाजार सूत्रों ने कहा कि मंहगा होने के बावजूद बढ़ते त्योहारी मांग के बीच आवक कम रहने के कारण सरसों तेल-तिलहन में सुधार दर्ज हुआ। इसी प्रकार, आवक कम होने और त्योहारों की मांग बढ़ने से सोयाबीन तेल-तिलहन कीमतों में भी सुधार आया।
मलेशिया में भारी मजबूती रहने की वजह से पाम-पामोलीन तेल कीमतें भी मजबूत बंद हुई। त्योहारी मांग और कम उपलब्धता के कारण बिनौला तेल के दाम में भी सुधार रहा।
दूसरी ओर, बाजार में पहले से नीचे हाजिर दाम पर बिक रहे मूंगफली के नमीयुक्त गरमी के फसल के कम दाम मिलने की स्थिति है। ऐसे में कामकाज कुछ सुस्त रहने के कारण मूंगफली तेल-तिलहन के दाम स्थिर बने रहे।
इस बीच, विभिन्न रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने कनाडा से आयात होने वाले रेपसीड सरसों तेल पर भारी मात्रा में अस्थायी डम्पिंगरोधी शुल्क लगा दिया है।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन - 7,200-7,250 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली - 5,700-6,075 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 13,500 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल - 2,210-2,510 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 15,850 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,620-2,720 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,620-2,755 रुपये प्रति टिन।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,400 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,950 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,325 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,550 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,350 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,200 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,100 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना - 4,925-4,975 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,625-4,725 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश