महाराष्ट्र: एक साल पहले गुमशुदा हुई बच्ची की हत्या के आरोप में दो रिश्तेदार गिरफ्तार
सुमित सिम्मी
- 14 Aug 2025, 12:56 PM
- Updated: 12:56 PM
ठाणे, 14 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस ने एक साल पहले लापता हुई एक बच्ची की हत्या के मामले में उसके दो रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि रायगढ़ जिले में बच्ची के रिश्तेदार ने पिछले साल कथित तौर पर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी थी और फिर अपनी पत्नी के साथ मिलकर उसके शव को गद्दे में लपेटकर एक सुनसान जगह पर फेंक दिया था।
कल्याण जोन-3 के पुलिस उपायुक्त अतुल झेंडे ने बुधवार को बताया कि ‘लापता’ बच्ची के मामले की करीब एक साल तक जांच करने के बाद ठाणे पुलिस ने सोमवार को आरोपी दंपति को गिरफ्तार किया।
अधिकारी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि पीड़िता का पिता राहुल घाडगे पिछले साल जेल में था और बच्ची की देखभाल करने वाला कोई नहीं था तो ऐसे में रायगढ़ के चिंचवली निवासी उसकी रिश्तेदार अपर्णा अनिल मकवाना उर्फ अपर्णा प्रथमेश कांबरी (22) और उसके पति प्रथमेश प्रवीण कांबरी (23) बच्ची को अपने साथ ले गए।
झेंडे ने बताया, ‘‘शुरुआत में दंपति ने दावा किया कि वे बच्ची की देखभाल कर रहे हैं लेकिन असल में बच्ची के साथ बहुत बुरा व्यवहार किया गया। मात्र चार साल की होने के कारण बच्ची को इस बात की पूरी समझ नहीं थी कि उचित व्यवहार कैसे किया जाता है और उससे बचपने में कोई गलती हो गई जिससे प्रथमेश प्रवीण कांबरी नाराज हो गया और उसने बच्ची पर जानलेवा हमला कर दिया।’’
बच्चे की कल्याण निवासी रिश्तेदार ज्योति सतपुते ने पिछले साल कोलसेवाड़ी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि अपर्णा और प्रथमेश ने बच्ची का अपहरण कर लिया है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने छह अक्टूबर 2024 को शुरुआत में अपहरण का मामला दर्ज किया और इसकी जांच की।
उन्होंने बताया कि दंपति को पुलिस की एक टीम ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।
झेंडे ने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान दंपति ने बच्ची की हत्या की बात कबूल की और बताया कि पिटाई से लड़की की मौत हो जाने के बाद उन्होंने शव को एक बोरे में डाला, उसे गद्दे में लपेटा और रात में चिंचवाडी शिवरा के एक सुनसान इलाके में फेंक दिया।’’
अधिकारी ने बताया कि पुलिस मृतक की केवल खोपड़ी ही बरामद कर पाई है, जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘अदालत के आदेश के बाद दंपति को पुलिस हिरासत में भेजा गया है और बाकी सबूतों को इकट्ठा करने के लिए जांच जारी है।’’
भाषा सुमित