आंध्र प्रदेश : भारी बारिश से विजयवाड़ा में जलजमाव, एक व्यक्ति की मौत
सुरभि रंजन
- 14 Aug 2025, 02:59 PM
- Updated: 02:59 PM
विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश), 14 अगस्त (भाषा) आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया और 51 वर्षीय व्यक्ति की दुर्घटनावश एक भूमिगत नाले में गिरने के कारण मौत हो गयी। विजयवाड़ा नगर निगम (वीएमसी) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
वीएमसी के अनुसार, गुलाममोहिदीन स्ट्रीट के पास नाले की सफाई का काम हो रहा था और इलाका जलमग्न होने के कारण व्यक्ति दुर्घटनावश उस नाले में गिर गया। उसकी पहचान टी. मधुसूदन राव के रूप में हुई है।
निगम ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मंगलवार और बुधवार की रात विजयवाड़ा में भारी बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में पानी भर गया और नाले में गिरने से राव की जान चली गई।’’
निगम ने बताया कि मंगलवार रात करीब नौ बजे शुरू हुई भारी बारिश के कारण इलाका जलमग्न हो गया, पानी का स्तर सड़क से लगभग तीन फुट ऊपर उठ गया और बारिश से उफनते नालों का पानी सड़कों पर पहुंच गया।
वीएमसी ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है।
विजयवाड़ा और उसके आसपास कई जगहों पर बुधवार रात को मूसलाधार बारिश हुई। मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने अधिकारियों को एहतियाती कदम उठाने तथा कृष्णा नदी बेसिन में नदियों में अचानक आने वाली बाढ़ और नालों से निकलने वाले पानी के प्रवाह पर लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।
इस बीच, आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एपीएसडीएमए) ने बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य और उत्तर-पश्चिम में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की सूचना दी है, जिसके अगले 48 घंटों में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की उम्मीद है।
इस चक्रवाती तूफान के कारण एलुरु, पश्चिम गोदावरी, पूर्वी गोदावरी, कोनासीमा, काकीनाडा, अनकापल्ली और विशाखापत्तनम जिलों में भारी बारिश और पालनाडु, गुंटूर, बापटला, एनटीआर, कृष्णा, विजयनगरम, पार्वतीपुरम, मान्यम और श्रीकाकुलम जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।
बृहस्पतिवार दोपहर तक कृष्णा नदी में 5.5 लाख क्यूसेक पानी का प्रवाह दर्ज किया गया।
एपीएसडीएमए के प्रबंध निदेशक प्रखर जैन ने कृष्णा नदी बेसिन और उसके आसपास के निवासियों से सतर्क रहने और नदी में यात्रा, तैराकी या मछली पकड़ने से बचने की सलाह दी है।
भाषा सुरभि