सरकारी बिकवाली से सरसों तेल-तिलहन में गिरावट
राजेश राजेश अजय
- 14 Aug 2025, 08:17 PM
- Updated: 08:17 PM
नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) विदेशी बाजारों में गिरावट के रुख और सरकार की ओर से सरसों की बिकवाली के बीच घरेलू तेल-तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को सरसों तेल-तिलहन के साथ-साथ सोयाबीन तेल-तिलहन के दाम में गिरावट रही। मलेशिया एक्सचेंज के कमजोर रहने से कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तेल कीमतों में भी गिरावट दर्ज हुई। दूसरी ओर, सुस्त कामकाज के बीच मूंगफली तेल-तिलहन और बिनौला तेल के दाम अपरिवर्तित रहे।
मलेशिया और शिकॉगो एक्सचेंज में गिरावट जारी है।
बाजार सूत्रों ने कहा कि कल बुधवार को सरकार की ओर से सहकारी संस्था, नेफेड ने 22,544 टन सरसों की बिक्री की। इस बिकवाली के कारण मंडियों में सरसों तेल-तिलहन के दाम टूटने लगे। इस प्रकार, नेफेड ने कल सोयाबीन तिलहन की भी बिक्री की जिससे सोयाबीन तेल तिलहन के दाम में भी गिरावट आई।
उन्होंने कहा कि त्योहारों की मांग होने के बावजूद महंगा होने के कारण पहले ही सरसों की लिवाली कुछ प्रभावित हुई है। इसके ऊपर सरकारी बिक्री होने से सरसों और सोयाबीन तेल-तिलहन के दाम टूट गये।
मलेशिया एक्सचेंज में कमजोरी का रुख उभरने से यहां कच्चा पामतेल (सीपीओ) और पामोलीन तेल कीमतों में भी गिरावट देखी गई।
सूत्रों ने कहा कि दूसरी ओर, कमजोर कारोबार के बीच मूंगफली तेल-तिलहन और बिनौला तेल के भाव अपरिवर्तित रहे।
सूत्रों ने कहा कि अक्टूबर-नवंबर में सोयाबीन, मूंगफली की नई फसल आने वाली है और इसके खपने का ठोस इंतजाम किया जाना चाहिये, नहीं तो किसानों का उत्साह गंभीर रूप से प्रभावित होगा और तेल-तिलहन मामले में आत्मनिर्भरता का लक्ष्य हासिल करना सपना बन जायेगा।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन - 7,225-7,275 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली - 5,700-6,075 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 13,500 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल - 2,210-2,510 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 15,900 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,625-2,725 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,625-2,760 रुपये प्रति टिन।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,400 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,950 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,350 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,600 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,300 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,200 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,100 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना - 4,850-4,900 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,550-4,650 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश