मुख्यमंत्री आदित्यनाथ, सपा प्रमुख अखिलेश बसपा सुप्रीमो मायावती ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी
जफर मनीषा
- 15 Aug 2025, 11:13 AM
- Updated: 11:13 AM
लखनऊ, 15 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं।
हिंदी में एक्स पर एक पोस्ट में, आदित्यनाथ ने कहा, ''प्रदेश वासियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई! यह पावन दिवस माँ भारती की अखंड आभा और अमर शहीदों की अटूट आस्था का पुण्य-प्रतीक है।''
उन्होंने कहा, ''उन वीर हुतात्माओं को कोटि-कोटि नमन, जिनके त्याग और बलिदान से भारत स्वतंत्र व स्वाभिमानी बना। आज हमारा संकल्प है न्याय, समता, आत्मनिर्भरता और उत्कर्ष पर आधारित उस भारत का निर्माण, जिसका स्वप्न हमारे अमर बलिदानियों ने देखा था।''
आदित्यनाथ ने कहा, ''आइए, 'राष्ट्र प्रथम' की भावना के साथ 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' और 'विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत' के संकल्प को साकार करने हेतु एकजुट हों। वंदे मातरम! जय हिंद!''
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर कहा, ''स्वतंत्रता दिवस की बधाई''।
यादव ने बधाई संदेश के साथ लहराते हुये तिरंगे का एक वीडियो भी पोस्ट किया।
बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने भी शुक्रवार को जारी एक बयान में देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
मायावती ने कहा, "समाज के सभी वर्गों के हित में ही राष्ट्र का हित निहित है।"
मायावती ने कहा, "राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा ’अमेरिका को पुनः महान बनाने’ की प्रतिज्ञा के तहत् मनमानी व्यापार टैरिफ नीति को ज़ोर जबरदस्ती लागू करने से भारत में भी इसके आर्थिक प्रभाव से देश व जनजीवन को बचाने हेतु सरकार को दावे, वादे, कसमें, घोषणायें व संकीर्णता आदि त्याग कर एकाग्रता एवं एकजुटता के साथ ठोस उपायों पर सही से कार्य करना ज़रूरी है।''
बसपा सुप्रीमों ने कहा ‘‘अमेरिका से भारत की दोस्ती अब काफी महंगी पड़ने के कारण भारतीय व्यापार को किसी एक देश तक सीमित रखने, किसी एक देश पर निर्भर रहने के बजाय दूसरे अन्य देशों और ख़ासकर कम खर्चीले व्यापार को तेजी से बढ़ाने की आवश्यकता पर गंभीरता से विचार करना जरूरी है।’’
उन्होंने कहा कि इसके लिए भारत सरकार को कृषि की तरह ही अन्य विभिन्न क्षेत्रों में भी आत्मनिर्भरता पर दीर्घकालीन नीति बनाकर कार्य करने की जरूरत है।
बसपा नेता ने कहा, ''देश का जनहितैषी समग्र व सम्पूर्ण विकास तभी संभव है जब देश हर प्रकार की अव्यवस्था, साम्प्रदायिक, जातिवादी, भाषाई विवाद, तनाव/हिंसा आदि से मुक्त हो, जिसके प्रति सरकारों की ख़ास जिम्मेदारी है। केन्द्र व राज्यों के बीच बढ़ते हुये टकराव को भी रोकना बहुत जरूरी है।''
भाषा जफर