मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका पर टी20 श्रृंखला में जीत दिलाई
एपी नमिता आनन्द
- 16 Aug 2025, 09:26 PM
- Updated: 09:26 PM
केर्न्स (ऑस्ट्रेलिया), 16 अगस्त (एपी) ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल के नाबाद अर्धशतक की बदौलत शनिवार को अंतिम टी20 में दक्षिण अफ्रीका को दो विकेट से हराकर श्रृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली।
अंतिम दो गेंद पर चार रन की दरकार थी और मैक्सवेल ने लुंगी एनगिडी की गेंद पर रिवर्स स्वीप किया जिससे ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट पर 173 रन बनाकर जीत दर्ज की। मैक्सवेल 36 गेंद में 62 रन बनाकर नाबाद रहे और दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली टी20 श्रृंखला जीतने से रोक दिया।
इससे पहले युवा टी20 बल्लेबाज डेवल्ड ब्रेविस ने 26 गेंद में 53 रन बनाए थे जिसमें आरोन हार्डी के एक ओवर में चार छक्के शामिल थे। लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने वापसी क को सात विकेट पर 172 रन पर रोक दिया।
दोनों टीमों ने मैच से पहले एक मिनट का मौन रखा और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान तथा कोच बॉब सिम्पसन को श्रद्धांजलि दी जिनका 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
कप्तान मिशेल मार्श (54) और ट्रेविस हेड (19) ने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दिलाई। टीम का आठ ओवर में स्कोर एक विकेट पर 66 रन था। लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने चार ओवर में चार विकेट लेकर वापसी की।
हेड मौके का फायदा नहीं उठा सके और जल्दी आउट हो गए।
जोश इंगलिस पहली ही गेंद पर कॉर्बिन बॉश का शिकार हुए जिन्होंने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। क्वेना मफाका ने मार्श और कैमरन ग्रीन को आउट कर दोहरे झटके दिए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 11वें ओवर में चार विकेट पर 88 रन हो गया।
अनुभवी तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने इसके बाद टिम डेविड और हार्डी को एक ही ओवर में आउट कर दिया जिससे टीम ने 122 रन पर छह विकेट गंवा दिए।
लेकिन मैक्सवेल ने बेन ड्वारशुइस (छह गेंद में एक रन) के साथ 41 रन की साझेदारी की। आखिरी दो ओवरों में 12 रन की जरूरत थी। बॉश ने लगातार गेंदों पर ड्वारशुइस और नाथन एलिस के विकेट झटक लिए जिसके बाद मैक्सवेल ने दो चौके लगाकर मैच अपने नाम कर लिया।
मैक्सवेल ने अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए।
इससे पहले ब्रेविस ने छह छक्के लगाकर 22 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने आरोन हार्डी की गेंद पर लगातार चार छक्के जड़े। लेकिन 12वें ओवर में आउट हो गए। मैक्सवेल ने नाथन एलिस की शॉर्ट गेंद पर वाइड मिड-ऑन पर एक शानदार डाइविंग कैच लपककर ब्रेविस को पवेलियन भेज दिया।
दक्षिण अफ्रीका की टीम आखिरी 50 गेंद में 62 रन और जोड़ पाई।
एलिस ने 31 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि एडम जम्पा और जोश हेजलवुड ने दो दो विकेट झटके।
एपी नमिता आनन्द