पहलगाम आतंकी हमले के बाद हरियाणा के डीसी एवं एसपी को कड़ी सतर्कता बरतने के निर्देश
प्रीति अविनाश
- 25 Apr 2025, 06:56 PM
- Updated: 06:56 PM
चंडीगढ़, 25 अप्रैल (भाषा) हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर सभी उपायुक्त (डीसी) और पुलिस अधीक्षकों (एसपी) के साथ शुक्रवार को बैठक की, जिसमें इस बात पर जोर दिया गया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है।
पहलगाम के निकट बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने वहां मौजूद लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें 26 लोग मारे गए।
रस्तोगी ने पूरे हरियाणा में शांति, सद्भाव और भाईचारा बनाए रखने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
उन्होंने डीसी और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें उन्होंने जिलों के अधिकारियों को असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने और सार्वजनिक व्यवस्था को बाधित करने का प्रयास करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) सुमिता मिश्रा ने इस बैठक के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से कई निर्देश जारी किए।
उन्होंने जिला प्रशासन से गश्त बढ़ाने, स्थानीय खुफिया जानकारी जुटाने की व्यवस्था को बढ़ाने तथा संवेदनशील क्षेत्रों में निरंतर निगरानी बनाए रखने का आह्वान किया है।
मिश्रा ने सोशल मीडिया मंचों पर विशेष निगरानी रखने को कहा।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, उन्होंने अधिकारियों को गलत सूचना फैलाने वाले या ऑनलाइन माध्यम के जरिए सांप्रदायिक माहौल को खराब करने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया।
सुमिता मिश्रा ने कहा, ‘‘सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने के किसी भी प्रयास से सख्ती से निपटा जाएगा।’’
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शत्रुजीत कपूर ने भी बैठक को संबोधित किया और सभी जिला पुलिस प्रमुखों को संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान करने और उन पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया।
उन्होंने परस्पर समझ बढ़ाने और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए जिला स्तर पर शांति समितियों को पुनः सक्रिय करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
भाषा
प्रीति