भारतीय महिला हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ से 3-5 से हारी
आनन्द नमिता
- 26 Apr 2025, 05:26 PM
- Updated: 05:26 PM
पर्थ, 26 अप्रैल (भाषा) भारतीय महिला हॉकी टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शनिवार को अपने पहले मैच में दमदार खेल दिखाने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ 3-5 की हार का सामना करना पड़ा।
भारत शुरुआती क्वार्टर में ही 0-3 से पिछड़ गया था। टीम ने इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ को कड़ी टक्कर दी लेकिन दो गोल से पीछे रह गयी।
भारत की ओर से महिमा टेटे (27वें मिनट), नवनीत कौर (45वें मिनट) और लालरेम्सियामी (50वें मिनट) ने गोल किए, जबकि नेसा फ्लिन (तीसरे), ओलिविया डाउन्स (नौवें मिनट), रूबी हैरिस (11वें मिनट), टैटम स्टीवर्ट (21वें मिनट) और केंड्रा फिट्ज़पैट्रिक (44वें मिनट) ने पर्थ हॉकी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के लिए गोल किए।
मैच की शुरुआत बहुत ही तेज गति से हुई, जिसमें फ्लिन के बेहतरीन मैदानी गोल के साथ ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ ने अपना खाता खोलते हुए मैच पर नियंत्रण बनाना शुरू कर दिया।
घरेलू टीम ने लगातार दबाव बनाना जारी रखा। डाउन्स और हैरिस ने भारतीय रक्षापंक्ति की खामियों का फायदा उठाते हुए दो और मैदानी गोल किए, जिससे पहला क्वार्टर 3-0 की बढ़त के साथ समाप्त हुआ।
ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ ने दूसरे क्वार्टर में भी अपनी गति तथा लय बनाए रखी जिससे भारतीय रक्षापंक्ति दबाव में दिखी। लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल करने के बाद स्टीवर्ट ने एक को गोल में तब्दील कर ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ की बढ़त 4-0 कर दी।
बड़े अंतर से पिछड़ने के बावजूद भारत ने वापसी का जज्बा दिखाया और टेटे ने तेजी से एक मैदानी गोल करते हुए टीम के हौसले को बनाये रखा। मध्यांतर के समय भारतीय टीम 1-4 से पीछे थी।
मेजबान टीम ने अपनी रणनीति में सुधार किया और उन्हें अपने प्रयासों का फल मिला जब फिट्ज़पैट्रिक ने अपनी टीम के लिए एक और गोल करके स्कोर 5-1 कर दिया। भारतीय टीम ने तेजी से जवाबी हमला किया और उसे इसका फायदा भी मिला। उप-कप्तान नवनीत के मैदान गोल से अंतर को कम करने में सफल रही।
भारत ने आखिरी क्वार्टर में वापसी के लिए पूरा जोर लगाया और लालरेम्सियामी ने मैदानी गोल कर टीम की वापसी की उम्मीदें मजबूत की।
भारतीय खिलाड़ियों ने दबदबा कायम किया लेकिन टीम गोल के मौके को भुनाने में सफल नहीं रही।
भारतीय खिलाड़ी 22 अप्रैल को पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति शोक व्यक्त करने के लिए मैच में बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरे थे। टीम ने पीड़ितों और उनके परिवारों के सम्मान में ऑस्ट्रेलिया दौरे के शेष मैचों के दौरान भी काली पट्टी के साथ खेलने का फैसला किया है।
भारत रविवार को दौरे के दूसरे मैच में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ का सामना करेगा। टीम इस मुकाबले में मजबूती से वापसी करना चाहेगी।
भाषा आनन्द