कनाडा चुनावः खालिस्तान समर्थक जगमीत सिंह चुनाव हारे, एनडीपी प्रमुख का पद छोडेंगे
पवनेश सुरेश
- 29 Apr 2025, 11:12 PM
- Updated: 11:12 PM
टोरंटो, 29 अप्रैल (भाषा) कनाडा के संघीय चुनाव में अपनी सीट बचाने में विफल रहे जगमीत सिंह ने न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) प्रमुख के पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। एनडीपी के समर्थन से ही पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पार्टी सत्ता पर काबिज हुई थी।
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी की लिबरल पार्टी ने देश के संघीय चुनाव में जीत हासिल की है, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि इसे संसद में बहुमत मिल गया है।
ट्रूडो के पद छोड़ने के बाद कार्नी प्रधानमंत्री बने, जिसका एक कारण यह भी था कि सिंह की एनडीपी ने समर्थन वापस ले लिया था।
सिंह को खालिस्तान समर्थक के रूप में जाना जाता है और जब ट्रूडो ने भारत के साथ कूटनीतिक विवाद शुरू किया था, तब उन्होंने कार्रवाई की मांग की थी। ट्रूडो ने कनाडा की धरती पर सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता का आरोप लगाया था।
कनाडा की मीडिया में आई खबरों के अनुसार 343 सदस्यीय संसद में मंगलवार सुबह एनडीपी सिर्फ सात सीट जीतने की ओर अग्रसर थी, जबकि 2021 में उसे 25 सीट मिली थीं। एनडीपी को आधिकारिक पार्टी का दर्जा बनाए रखने के लिए 12 सीट की आवश्यकता है।
खबरों के अनुसार, पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर पांच प्रतिशत से थोड़ा अधिक लोकप्रिय वोट मिले, जो 2021 में प्राप्त राष्ट्रीय वोट के 17.8 प्रतिशत हिस्से से काफी कम है।
जगमीत सिंह (46) ने कहा कि जैसे ही अंतरिम नेता का नाम घोषित हो जाएगा, वह पद से इस्तीफा दे देंगे। बर्नबाई सेंट्रल सीट पर हुए मतदान में सिंह को तीसरा स्थान मिला है।
ग्लोब एंड मेल के अनुसार, सिंह ने अपने परिवार, समर्थकों और स्टाफ को धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘करीब आठ साल पहले मुझे इस असाधारण पार्टी, इस असाधारण आंदोलन का प्रमुख चुना गया था। मैंने इस भरोसे के लायक बनने के लिए, हमारे आंदोलन की विरासत को निभाने के लिए वाकई कड़ी मेहनत की है।''
उन्होंने कहा, ''मैं (पार्टी) प्रमुख के पद से हट जाऊंगा।''
अख़बार के अनुसार, इससे पहले एनडीपी की राष्ट्रीय निदेशक ऐनी मैकग्राथ ने कहा था कि उन्हें अब भी उम्मीद है कि पार्टी मतदान पूर्वानुमानों से बेहतर प्रदर्शन करेगी।
भाषा पवनेश