भाजपा नेताओं ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना की
सुरभि नरेश
- 07 May 2025, 01:26 PM
- Updated: 01:26 PM
नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए भारत के हमले के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के नेताओं ने बुधवार को सोशल मीडिया के अपने अपने हैंडल पर ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना की।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट किया, ‘‘भारत माता की जय।’’ उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का एक पोस्टर भी साझा किया।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं भारतीय सशस्त्र बलों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नमन करती हूं क्योंकि उनके निर्णय और निर्णायक शक्ति ने 140 करोड़ भारतीयों का मान बढ़ाया है।’’
उन्होंने लिखा, ‘‘किसी माथे का सिंदूर ना मिटने देंगे, मिटाया तो घर में घुस के मार देंगे। ‘ऑपरेशन सिंदूर’, पहलगाम में मारे गए बेगुनाह 26 लोगों को श्रद्धांजलि है। देश के वीर सैनिकों को नमन, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व को नमन।’’
उन्होंने कहा, ‘‘‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने उन महिलाओं को न्याय दिलाया है जिन्होंने अपने पतियों को खो दिया है और पहलगाम में ‘आत्मा को झकझोर देने वाली’ निर्दोष लोगों की हत्याओं के बाद पूरे देश को यह जानकर संतोष हुआ है कि अगर उन्होंने भारत को परेशान किया तो हमारी सरकार और सेना किसी को भी नहीं बख्शेगी।’’
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री और भारतीय सेना को धन्यवाद दिया और कहा कि समूचा देश उनके साथ खड़ा है।
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में हमलावरों ने पीड़ितों से कहा था कि वह जाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बताएं और अब उन्होंने इसका जवाब दिया है।
उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘‘22 अप्रैल: मोदी को बता देना? सात मई : मोदी ने बता दिया।’’
तिवारी ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘भारत माता की जय। ‘आतंकिस्तान’ (पाकिस्तान) को सबक सिखा रहा है भारत। ‘ऑपरेशन सिंदूर’। हर गोली का हिसाब होगा, हर बलिदान का बदला लेंगे। जय हिंद।’’
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष और भाजपा की दिल्ली इकाई के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि 140 करोड़ भारतीयों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भरोसा है, क्योंकि उन्होंने जो कहा, वह किया।
गुप्ता ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दुश्मन खेमा तैयार होने का दिखावा कर रहा था, लेकिन एक बार फिर भारतीय वायुसेना की ताकत के आगे वह परास्त हो गया। पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर हमला करने और आतंकी सरगनाओं को कभी न भूलने वाला नुकसान पहुंचाकर 26 निर्दोष नागरिकों की क्रूर हत्या का बदला लेने के लिए सेना को बधाई।’’
भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात को पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा के गढ़ शामिल हैं।
ये हमले जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए किए गए। पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी।
रक्षा मंत्रालय ने देर रात एक बजकर 44 मिनट पर जारी एक बयान में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शुरुआत की पुष्टि की, जिसका उद्देश्य भारतीय धरती पर हमलों की साजिश रचने और उन्हें निर्देशित करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले आतंकवादी बुनियादी ढांचे को नष्ट करना है।
भाषा सुरभि