विदेशों में तेजी, रुपये में भारी गिरावट से तेल-तिलहन कीमतें मजबूत
राजेश राजेश अजय
- 08 May 2025, 08:54 PM
- Updated: 08:54 PM
नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) विदेशी बाजारों में तेजी के साथ डॉलर के मुकाबले रुपये के दाम में भारी गिरावट के बीच देश के तेल-तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को सभी तेल-तिलहन (सरसों, मूंगफली एवं सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चे पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तेल तथा बिनौला तेल) के दाम मजबूती दर्शाते बंद हुए।
मलेशिया और शिकॉगो एक्सचेंज में मजबूती का रुख जारी है। इसके अलावा बृहस्पतिवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 84 पैसे की बड़ी गिरावट के साथ 85.61 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में दाम मजबूत होने के साथ-साथ अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपये में आई भारी गिरावट की वजह से आयातित तेल महंगे हो गये और इन तेल कीमतों में मजबूती देखने को मिली। इसका असर बाकी तेल-तिलहनों पर भी हुआ और उन देशी तेलों के दाम भी मजबूत हो गये।
सूत्रों ने कहा कि त वर्षो में मई महीने के इन दिनों में जिस हिसाब से सरसों की आवक होती थी, इस बार स्थिति भिन्न है और आवक अपेक्षाकृत काफी कम है। दूसरी ओर सरसों की मांग भी है। ऐसी स्थिति में सरसों तेल-तिलहन में सुधार आया। मूंगफली पहले ही काफी नीचे हाजिर दाम पर बिक रही है और बाकी तेल-तिलहनों में मजबूती के बीच मूंगफली तेल-तिलहन में भी सुधार आया। शिकॉगो और मलेशिया एक्सचेंज के मजबूत रहने के साथ साथ डॉलर के मुकाबले रुपये में भारी गिरावट के कारण सीपीओ एवं पामोलीन तथा सोयाबीन तेल-तिलहन कीमतों में मजबूती दर्ज हुई। उपलब्धता की कमी, नमकीन निर्माता कंपनियों की मांग बढ़ने और विदेशों में मजबूती रहने के बीच बिनौला तेल कीमतों में भी सुधार आया।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन - 6,310-6,410 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली - 5,675-6,050 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 14,000 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल - 2,235-2,535 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 13,250 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,385-2,485 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,385-2,510 रुपये प्रति टिन।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,250 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,050 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,200 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,650 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,100 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,050 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,000 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना - 4,475-4,525 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,175-4,225 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश