बलरामपुर में कार-ट्रक की टक्कर में एक परिवार के पांच लोगों की मौत, आठ घायल
राजकुमार
- 15 May 2025, 04:00 PM
- Updated: 04:00 PM
बलरामपुर (उत्तर प्रदेश), 15 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में बलरामपुर-तुलसीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार और तेज रफ्तार ट्रक के बीच भीषण टक्कर होने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह परिवार बुधवार देररात देहात थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में भाग लेकर लौट रहा था, तभी चकवा गांव के पास उनकी कार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।
अधिकारियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में आठ अन्य गंभीर रूप से घायल भी हो गए और उन्हें बलरामपुर के जिला मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने अस्पताल का दौरा किया और अधिकारियों को घायलों का अच्छे से अच्छा उपचार करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बताया कि ये लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद भुलहिया गांव लौट रहे थे, तभी देहात थाने के अधिकार क्षेत्र में यह दुखद दुर्घटना हुई।
अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को बताया, ‘‘चकवा गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और आठ गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें बलरामपुर के जिला मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।’’
प्रशासन के अनुसार मृतकों की पहचान आदित्यराज (12), शिव कुमार (23), फूल बाबू (36), विजय गौतम (40) और एक अन्य के रूप में हुई है, जिनका नाम नहीं बताया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि घायलों में सीताराम, विकास गौतम, विनय कुमार, किशोर कुमार, गोपाल, विकास और विनोद शामिल हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि ये सभी हताहत एक ही वाहन में सवार थे और एक ही परिवार के सदस्य थे।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) विकास कुमार ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया, लेकिन बाद में वाहन बरामद कर लिया गया।
कुमार ने कहा, ‘‘फरार चालक का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’’
इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर जिले में हुए इस सड़क हादसे में लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर यह जानकारी दी।
भाषा सं जफर