गोलाबारी प्रभावित पुंछ में मृतकों के परिजनों को नौकरी उपलब्ध कराएं मुख्यमंत्री अब्दुल्ला: एसजीपीसी
सुभाष नेत्रपाल
- 16 May 2025, 07:12 PM
- Updated: 07:12 PM
पुंछ/जम्मू, 16 मई (भाषा) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने पुंछ जिले में पाकिस्तानी गोलाबारी में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को शुक्रवार को पांच लाख रुपये का मुआवजा वितरित किया और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से उन्हें नौकरी देने का आग्रह किया।
जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास पुंछ शहर और सीमावर्ती गांवों को निशाना बनाकर पाकिस्तानी सेना ने भीषण गोलाबारी की, जिसमें चार बच्चों और एक सैनिक समेत 13 लोगों की जान चली गई तथा 57 अन्य घायल हुए। यह घटना उस समय हुई जब छह मई की देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और इसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर भारत ने मिसाइल हमले किए थे।
एसजीपीसी के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के भूपिंदर सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने पुंछ कस्बे का दौरा किया। वे इस कठिन समय में सीमावर्ती जिले में रहने वाले सिख समुदाय के प्रभावित परिवारों के साथ अपनी संवेदना और एकजुटता व्यक्त करने आए थे।
उन्होंने बलविंदर कौर उर्फ रूबी, अमरीक सिंह, रणजीत सिंह और अमरजीत सिंह के परिवारों से भी मुलाकात की। ये लोग सात मई को गुरु सिंह सभा साहिब गुरुद्वारा और एक सिख के घर पर पाकिस्तानी गोलाबारी में मारे गए थे।
टीम ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को मुआवजे के रूप में पांच लाख रुपये की राशि दी और घायलों को भी सहायता राशि दी।
धामी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम यहां प्रभावित परिवारों से मिलने, अपनी संवेदना व्यक्त करने और उनका दुख साझा करने आए हैं।’’ उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा क्षेत्र में गोलाबारी में तीन सिख मारे गए। उन्होंने कहा, ‘‘ये मौतें इन परिवारों के लिए बहुत बड़ा आघात हैं।’’ उन्होंने कहा कि वे थोड़ी वित्तीय मदद लेकर आए हैं।
केंद्र और राज्य सरकारों से समर्थन का आग्रह करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मैं मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से आग्रह करता हूं कि गोलाबारी में अपने सदस्य को खोने वाले प्रत्येक परिवार के एक परिजन को नौकरी प्रदान करें। इससे उनके परिवारों को मदद मिलेगी।’’
उन्होंने गोलाबारी में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों की शिक्षा में मदद का भी आश्वासन दिया। पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी से पुंछ के नागरिक इलाकों में भारी नुकसान हुआ, जिससे जिले में 13 लोगों की मौत हो गई। एक गोला श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा के एक कोने पर गिरा। दूसरा, गीता भवन पर गिरा तथा एक अन्य गोला मस्जिद पर गिरा, जिससे एक शिक्षक की मौत हो गई।
गुरु सिंह सभा साहिब गुरुद्वारे पर एक गोला गिरने से सिख समुदाय के तीन लोगों की मौत हो गई। हमले में गुरुद्वारे के ‘रागी’ अमरीक सिंह (55) के साथ-साथ अमरजीत सिंह (47) और रंजीत सिंह (48) की मौत हो गई। इलाके में एक अन्य घटना में 33 वर्षीय बलविंदर कौर उर्फ रूबी की मौत हो गई।
भाषा सुभाष