उप्र: कानपुर के एक निजी चिकित्सालय में ‘गलत’ तरीके से बाल प्रत्यारोपण करने से दो लोगों की मौत
सं आनन्द जितेंद्र
- 16 May 2025, 09:10 PM
- Updated: 09:10 PM
कानपुर, 16 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक निजी चिकित्सालय में कथित तौर पर गलत तरीके से बाल प्रत्यारोपण करने की वजह से दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यहां एक निजी क्लिनिक में ‘हेयर ट्रांसप्लांट’ कराने के बाद दो इंजीनियरों की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, ये दोनों लोग अपना इलाज कराने डॉ. अनुष्का तिवारी के क्लिनिक ‘एम्पायर’ गए थे।
अपर पुलिस उपायुक्त विजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि पुलिस टीमें डॉ. अनुष्का तिवारी और उनके क्लीनिक ‘एम्पायर’ की जांच कर रही हैं।
यह घटना तब सामने आई जब विनीत दुबे की पत्नी जया त्रिपाठी ने क्लिनिक के खिलाफ मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई।
द्विवेदी ने बताया कि महिला ने शिकायत में आरोप लगाया कि विनीत दुबे (40) का चेहरा बुरी तरह सूज गया था और डॉ. तिवारी के क्लिनिक में ‘हेयर ट्रांसप्लांट’ कराने के एक दिन बाद 14 मार्च को उनकी मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि माना जा रहा है कि प्रक्रिया के दौरान संक्रमण विकसित हुआ और इसका इलाज नहीं किया गया, जिससे उनकी हालत तेजी से बिगड़ी और बाद में उनकी मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर नौ मई को भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(1) के तहत लापरवाही से मौत के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई।
उन्होंने बताया हालांकि, यह कोई एकमात्र घटना नहीं है।
अधिकारी ने बताया कि दुबे का मामला चर्चा में आने के बाद कुशाग्र कटियार ने बृहस्पतिवार को पुलिस आयुक्त अखिल कुमार के समक्ष उसी क्लीनिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
कुशाग्र ने पत्रकारों को बताया कि उनके भाई मयंक कटियार की भी 18 नवंबर को ‘एम्पायर’ क्लीनिक में सर्जरी हुई थी और कुछ घंटों बाद उन्हें सीने में दर्द व सूजन की शिकायत हुई और अगले ही दिन उनकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि क्लीनिक से फर्रुखाबाद घर लौटने के बाद मयंक का चेहरा बुरी तरह सूज गया था और सीने में तेज दर्द हुआ था।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस इस बात पर कानूनी राय ले रही है कि 32 वर्षीय इंजीनियर मयंक कटियार की मौत के लिए अलग से प्राथमिकी दर्ज की जाए या उनके मामले को विनीत दुबे के मामले के साथ जोड़ दिया जाए।
उन्होंने बताया, “डॉ. अनुष्का तिवारी का पता लगाने के लिए दो पुलिस टीमें बनाई गई हैं, जो विनीत दुबे की मौत के सार्वजनिक होने के बाद से गिरफ्तारी से बचने के लिए कथित तौर पर भूमिगत हो गई हैं।”
पेशे से इंजीनियर विनीत दुबे (40) और मयंक कटियार (32) दोनों ने तिवारी के क्लिनिक में ‘हेयर ट्रांसप्लांट’ करवाया था।
भाषा सं आनन्द