कोलकाता में 15 मई को हुई झड़प मामले में पुलिस ने आंदोलनकारी शिक्षकों को समन जारी किया
धीरज रंजन
- 18 May 2025, 08:04 PM
- Updated: 08:04 PM
कोलकाता, 18 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल पुलिस ने कुछ शिक्षकों को समन जारी कर उन्हें 15 मई को कोलकाता के साल्ट लेक इलाके स्थित राज्य शिक्षा विभाग के मुख्यालय विकास भवन और उसके आसपास हुई झड़पों की जांच के सिलसिले में पुलिस थाने में पेश होने को कहा है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
शिक्षक हाल ही में उच्चतम न्यायालय के फैसले की वजह से नौकरी गंवा चुके हैं और बहाली की मांग को लेकर बृहस्पतिवार से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
अधिकारी ने बताया कि बिधाननगर पुलिस आयुक्तालय ने 16 मई को शिक्षकों को जारी समन में आरोप लगाया है कि उन्होंने (शिक्षकों ने) सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, लोक सेवकों को उनके वैध कर्तव्य का पालन करने से रोका और लोक सेवकों को उनके कर्तव्य का पालन करने से धमकाया।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों को बुधवार को बिधाननगर उत्तर पुलिस थाने में जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने को कहा गया है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बिधाननगर उत्तर पुलिस थाने में कुछ शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है, जिन्हें बृहस्पतिवार को पुलिस कर्मियों के साथ हुई झड़प के विभिन्न वीडियो फुटेज में देखा गया था।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं के तहत लोक सेवक द्वारा विधिपूर्वक जारी आदेश की अवज्ञा, आपराधिक अतिक्रमण और घर में जबरन प्रवेश, दंगा फैलाने और गलत तरीके से रोकने की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
समन में कहा गया है, ‘‘जांच के दौरान जानकारी मिली कि आपने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और लोक सेवक को उसके वैध कर्तव्य से बाधित किया तथा लोक सेवक को उसके कर्तव्य का पालन करने से धमकाया। वर्तमान जांच के संबंध में आपसे तथ्यों और परिस्थितियों का पता लगाने के लिए आपसे पूछताछ करने के उचित आधार भी हैं। इसलिए आपको 21 मई को सुबह 11 बजे बिधाननगर उत्तर पुलिस थाना में मेरे समक्ष पेश होने का निर्देश दिया जाता है।’’
पश्चिम बंगाल पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि साल्ट लेक में राज्य शिक्षा विभाग मुख्यालय के बाहर आंदोलनकारी स्कूल शिक्षकों के साथ झड़प के दौरान उसके 19 कर्मी घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है तथा अशांति भड़काने वाले व्यक्तियों के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया गया है।
भाषा धीरज