गोगोई ने हिमंत की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाए, उनकी टिप्पणियों को ‘बेतुकी’ बताया
शफीक खारी
- 18 May 2025, 11:05 PM
- Updated: 11:05 PM
(परिवर्तित स्लग के साथ)
गुवाहाटी/नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा पर सांसद के कथित पाकिस्तानी संबंधों के आरोप को लेकर रविवार को निशाना साधा और कहा कि घरेलू समस्याओं के कारण उनकी ‘‘मानसिक स्थिति’’ पर असर पड़ा है।
गोगोई ने दावा किया कि मुख्यमंत्री शर्मा ने 13 साल पहले राजनीति में शामिल होने के बाद से उनके बारे में कई निराधार टिप्पणियां की हैं और वह (हिमंत) जो कुछ भी कह रहे हैं उनमें से 99 प्रतिशत ‘‘बकवास’’ है।
गोगोई ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि शर्मा को तथ्यों को सार्वजनिक रूप में रखना चाहिए और सितंबर जैसी किसी काल्पनिक समयसीमा की आड़ लेना बंद करना चाहिए।
इससे पहले दिन में, मुख्यमंत्री शर्मा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सांसद गोगोई ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के निमंत्रण पर पाकिस्तान का दौरा किया था और उन्होंने पड़ोसी देश के प्रतिष्ठान के साथ करीब से काम किया था।
शर्मा ने गुवाहाटी में एक आधिकारिक कार्यक्रम के मौके पर पत्रकारों से कहा कि सरकार के पास इस दावे के समर्थन में दस्तावेजी सबूत हैं और उचित सत्यापन के बाद ‘‘हर सबूत 10 सितंबर तक जनता के सामने पेश किया जाएगा।’’
गोगोई ने कहा, ‘‘मैं असम के मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हूं। कारण का पता नहीं लेकिन असम (की राजनीति) में प्रवेश के बाद से ही मैं उनके निशाने पर हूं। उन्होंने (शर्मा) पिछले 13 वर्षों में मेरे बारे में कई निराधार टिप्पणियां की हैं। सबसे हालिया टिप्पणी बेहद बेतुकी है।’’
लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता ने कहा कि अक्सर कहा जाता है कि जब कोई घरेलू परेशानी होती है तो उसका असर व्यक्ति की मानसिक स्थिति पर पड़ता है।
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित करेंगे कि 2026 के (विधानसभा चुनाव के) बाद उन्हें कुछ आराम मिले। मुख्यमंत्री जिस पटकथा पर काम कर रहे हैं, वह बी-ग्रेड फिल्म से भी बदतर है।’’
गोगोई ने दावा किया कि एक झूठ को छिपाने के लिए अनगिनत बार झूठ बोलना पड़ता है और मुख्यमंत्री ठीक यही कर रहे हैं।
शर्मा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘वह कोई तथ्य नहीं दे रहे हैं और केवल ‘आईटी सेल ट्रोल’ की तरह व्यवहार कर रहे हैं। एक मुख्यमंत्री को एक ट्रोल जैसा नहीं होना चाहिए। यदि उनके पास अपने हालिया आरोप के समर्थन में कोई तथ्य है तो उन्हें इसे सार्वजनिक करना चाहिए।’’
गोगोई ने कहा कि उन्हें संदेह है कि शर्मा सितंबर में भी कोई ठोस तथ्य सामने रखेंगे या नहीं।
अगले साल प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज्य की खराब आर्थिक स्थिति और राजनीतिक संरक्षण में चल रहे कोयला-मादक पदार्थ माफिया पर ध्यान केंद्रित करेगी।
बाद में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद गोगोई ने कहा कि शर्मा इस साल फरवरी से ही उनके पाकिस्तान दौरे को लेकर कुछ आरोप लगा रहे हैं।
गोगोई ने कहा, ‘‘पहले दिन से ही मैं उनसे सबूत सार्वजनिक करने के लिए कह रहा हूं, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उनमें और 1500 रुपये वाले ट्रोल में कुछ अंतर होना चाहिए। अब मुख्यमंत्री पत्रकारों के सवाल पूछने पर भड़क जाते हैं और उन्हें (पत्रकारों) पाकिस्तानी बताने की कोशिश करते हैं।’’
कांग्रेस नेता ने कहा कि शर्मा अब सितंबर तक सबूत देने की बात कर रहे हैं और जब सितंबर आएगा तो वह फिर से तीन महीने का समय मांगेंगे।
भाषा शफीक