महाराष्ट्र सरकार ने स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को मजबूत करने के निर्देश जारी किए
अमित मनीषा
- 19 May 2025, 03:22 PM
- Updated: 03:22 PM
मुंबई, 19 मई (भाषा) महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश अबितकर ने सोमवार को अधिकारियों को एक स्वास्थ्य नीति तैयार करने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश दिया और स्वास्थ्य सेवा वितरण एवं प्रशासन में सुधार के उद्देश्य से विभिन्न निर्देश जारी किए।
मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे महिला एवं बाल कल्याण विभाग के उस सरकारी प्रस्ताव का अनुपालन करें जिसमें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के कर्मचारियों को भी संबंधित कार्यों में शामिल किया गया है। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों के स्थानांतरण की प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने पर जोर दिया।
स्वास्थ्य विभाग की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि आठ वर्ष से अधिक सेवा पूरी कर चुके अधिकारियों का प्रशासनिक स्थानांतरण परामर्श के माध्यम से किया जाना चाहिए, उसके बाद स्वैच्छिक स्थानांतरण किया जाना चाहिए।
मंत्री ने कहा कि एस-23 वेतनमान वाले अधिकारियों का तबादला प्रदर्शन मूल्यांकन के आधार पर होगा। मंत्री ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के अंतर-जिला तबादले 31 मई तक पूरे किए जाने हैं, जिसमें जिला वरीयता को प्राथमिकता दी जाएगी।
अबितकर ने ये निर्देश स्वास्थ्य सचिव निपुण विनायक सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उनकी अध्यक्षता में हुई बैठक में जारी किए। उन्होंने निर्देश दिया कि 150 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को एजेंडे में शामिल करके नर्सिंग ट्यूटर्स को नर्सिंग अधीक्षक के पद पर पदोन्नत करने की सुविधा के लिए सेवा नियमों में संशोधन किया जाए।
मंत्री ने अधिकारियों से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत अनुबंध पर काम करने वाले कर्मचारियों को सरकारी सेवा में शामिल करने और उनके मानदेय में वृद्धि करने का प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा। प्रथम श्रेणी के चिकित्सा अधिकारियों की कमी को दूर करने के लिए मंत्री ने निर्देश दिया कि महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) के माध्यम से भर्ती में तेजी लायी जाए।
मंत्री ने चिकित्सा सहायता प्रकोष्ठ के कर्मचारियों के लिए प्रोत्साहन राशि में वृद्धि को भी मंजूरी दी। इसके अतिरिक्त, उन्होंने कोल्हापुर, छत्रपति संभाजीनगर और मुंबई में चिकित्सा सहायता केंद्र स्थापित करने का आह्वान किया और स्वास्थ्य विभाग के लिए 150-दिवसीय कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया।
भाषा अमित