गैलेक्सी अपार्टमेंट में आने वाले हर व्यक्ति की पहचान की पुष्टि की योजना बना रही मुंबई पुलिस
रवि कांत सुरेश
- 23 May 2025, 07:35 PM
- Updated: 07:35 PM
मुंबई, 23 मई (भाषा) मुंबई पुलिस बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट्स में कुछ लोगों के अनधिकृत तरीके से घुसने की घटनाओं के बाद यहां आने-जाने वाले लोगों की पहचान की पुष्टि कराने की योजना बना रही है। इसी इमारत में अभिनेता सलमान खान रहते हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
सलमान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से धमकी मिलने के बाद वाई-प्लस श्रेणी का सुरक्षा घेरा प्रदान किया गया है।
पुलिस ने इसी सप्ताह इस परिसर में कथित तौर पर घुसपैठ की अलग-अलग घटनाओं में एक व्यक्ति और एक महिला को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभिनेता को मिली धमकियों और घुसपैठ की घटनाओं के बाद पुलिस गैलेक्सी अपार्टमेंट में आने वाले आगंतुकों के प्रवेश को विनियमित करने और सुरक्षा बंदोबस्त को बेहतर बनाने एवं उन्नत करने पर विचार कर रही है।
उन्होंने कहा कि यह एक निजी इमारत है और हर आगंतुक की जांच करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
सूत्रों के अनुसार, नए आगंतुकों को प्रवेश पाने के लिए इमारत के निवासियों से अपनी पहचान की पुष्टि करानी होगी।
पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने अलग-अलग घटनाओं में घर में घुसने के आरोप में जितेंद्र सिंह और ईशा छाबरिया को गिरफ्तार किया है।
पिछले साल अप्रैल में, बिश्नोई गिरोह के सदस्यों द्वारा कथित तौर पर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी की गई थी।
पिछले कुछ वर्षों में सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से कई बार धमकियां मिली हैं।
अधिकारी ने बताया कि शहर की यातायात पुलिस की व्हाट्सऐप हेल्पलाइन पर पिछले महीने बिश्नोई गिरोह के नाम से सलमान को धमकियां मिली थीं और उनसे जबरन वसूली की मांग की गई थी।
उन्होंने बताया कि इन धमकियों के संबंध में वर्ली पुलिस थाने में मामले दर्ज किए गए हैं और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
अधिकारी ने बताया कि पिछले वर्ष दिसंबर में एक व्यक्ति को सलमान खान की फिल्म की शूटिंग स्थल में घुसने और लॉरेंस बिश्नोई के नाम का इस्तेमाल कर उनके अंगरक्षक को धमकाने के आरोप में हिरासत में लिया गया था।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पुलिस ने अपने आरोपपत्र में कहा था कि सिद्दीकी की हत्या लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल के आदेश पर की गई थी, क्योंकि बाबा सिद्दीकी के सलमान से करीबी संबंध थे।
वर्ष 2022 में, सलमान और उनके पिता एवं पटकथा लेखक सलीम खान को जान से मारने की धमकी वाला पत्र मिला था, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
मुंबई पुलिस ने धमकी के सिलसिले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से भी पूछताछ की थी।
भाषा रवि कांत