मध्यप्रदेश के झाबुआ में ट्रक के वैन पर पलटने से नौ लोगों की मौत, दो घायल
सं ब्रजेन्द्र खारी
- 04 Jun 2025, 07:05 PM
- Updated: 07:05 PM
झाबुआ (मध्यप्रदेश), चार जून (भाषा) मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में बुधवार तड़के सीमेंट से लदे एक ट्रक के एक वैन पर पलट जाने से पांच नाबालिगों सहित नौ लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री की ओर से उनके कार्यालय (पीएमओ) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं मध्यप्रदेश के झाबुआ में हुए हादसे में लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं। अपने प्रियजनों को खोने वाले लोगों के प्रति मेरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’
इसमें कहा गया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री यादव ने एक पोस्ट में कहा, ‘‘झाबुआ जिले के सजेली रेलवे फाटक पर हुए हादसे में एक ही परिवार के नौ लोगों के काल-कवलित होने और दो लोगों के घायल होने के समाचार से हृदय अत्यंत व्यथित है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मृतकों के निकटतम वैध वारिसों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति व शोक संतप्त परिजनों को यह असहनीय दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।’’
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना आधी रात के बाद करीब ढाई बजे हुई जब कुछ लोग वैन में सवार होकर एक शादी समारोह से लौट रहे थे। मृतकों में पांच नाबालिग शामिल हैं।
बताया जाता है कि मरने वालों में दो परिवारों के लोग शामिल हैं।
झाबुआ के पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ला ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ट्रक मेघनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत संजेली रेलवे फाटक के पास एक अस्थायी सड़क से निर्माणाधीन रेल ओवरब्रिज (आरओबी) को पार कर रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह वैन पर पलट गया।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
अधिकारी ने बताया कि पीड़ित दो परिवारों के थे और वे भावपुरा में एक विवाह समारोह से मेघनगर तहसील क्षेत्र में अपने पैतृक गांव शिवगढ़ महुदा लौट रहे थे।
मृतकों की पहचान मुकेश खापेड़ (40), सावली खापेड़ (35), विनोद खापेड़ (16), पायल खापेड़ (12), माधी बामनिया (38), विजय बामनिया (14), कांता बामनिया (14), रागिनी (9) और अकली परमार (35) के रूप में हुई है।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों को थांदला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
भाषा सं ब्रजेन्द्र