कर्नाटक : भाजपा विधायक पर बदमाश की हत्या का मामला दर्ज
वैभव मनीषा
- 16 Jul 2025, 04:52 PM
- Updated: 04:52 PM
बेंगलुरु, 16 जुलाई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक और कर्नाटक के पूर्व मंत्री बिरथी बसवराज पर एक बदमाश की उसकी मां के सामने हत्या करने के सिलसिले में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
वहीं, भाजपा नेता ने कहा कि उन्हें घटना की कोई जानकारी नहीं है और शिकायत दुर्भावनावश की गई है।
पुलिस ने बताया कि हमलावर मंगलवार रात को एक कार में सवार होकर आए और उन्होंने शहर के भारती नगर में शिवप्रकाश उर्फ बिकलू शिवू नामक बदमाश की हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि मृतक की मां की शिकायत के आधार पर पूर्व मंत्री और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
शिवप्रकाश की मां विजयलक्ष्मी ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्होंने आठ-नौ लोगों को अपने बेटे पर लोहे की छड़ों और छुरों से हमला करते देखा। जब उसके दोस्त ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उन्होंने उस पर भी लोहे की छड़ से हमला कर दिया।
विजयलक्ष्मी ने अपनी शिकायत में कहा, ‘‘जब मैं चिल्लाई, तो आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे। उन अज्ञात लोगों ने मेरे बेटे की हत्या कर दी और एक सफेद स्कॉर्पियो गाड़ी और एक दोपहिया वाहन में घटनास्थल से भाग गए। अगर मैं उन्हें देखूं तो पहचान सकती हूं।’’
डीसीपी डी देवराज और संयुक्त आयुक्त रमेश भनोट सहित शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और पुष्टि की कि शिवकुमार का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और उसके खिलाफ 11 मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने बसवराज के साथ-साथ जगदीश, किरण, विमल और अनिल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि पूर्व मंत्री को प्राथमिकी में आरोपी नंबर 5 के तौर पर सूचीबद्ध किया गया है।
विजयलक्ष्मी ने आरोप लगाया कि 11 फरवरी को जगदीश और किरण ने किटकनूर स्थित शिवप्रकाश की संपत्ति पर अतिक्रमण किया था और दो महिला सुरक्षा गार्डों को वहां से निकाल दिया था।
उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी उनके बेटे को फोन करके धमका रहे थे।
अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी पर प्रतिक्रिया देते हुए, बसवराज ने विधान सौध में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे इस घटना की जानकारी नहीं है। अगर मुझे पता होता, तो मैं पुलिस में शिकायत दर्ज करा देता। मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। शिकायत दुर्भावनापूर्ण इरादे से दर्ज कराई गई है।’’
उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनके खिलाफ शिकायत क्यों दर्ज की गई है।
विधायक ने पूछा, ‘‘जब मुझे एक छोटी सी बात भी नहीं पता, तो मैं कैसे प्रतिक्रिया दे सकता हूं। वे किस जमीन की बात कर रहे हैं, उसे किसने लिया, बदमाश कौन है, या बदमाशों की सूची में कौन-कौन है?’’
उन्होंने पुलिस पर बिना उचित जांच-पड़ताल के अपने खिलाफ मामला दर्ज करने का आरोप लगाया।
पूर्व मंत्री ने कहा, ‘‘मैं चार बार विधायक रहा हूं। मेरे इर्द-गिर्द कोई विवाद नहीं है। क्या मेरे द्वारा किसी को परेशान करने का कोई मामला सामने आया है? मुझे बहुत दुख है कि ऐसा कुछ अचानक हो गया।’’
उन्होंने मामले में कानूनी लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया और कहा कि वह राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर से मिलकर अपना पक्ष रखेंगे।
पत्रकारों से बात करते हुए परमेश्वर ने कहा, ‘‘फिलहाल मेरे पास घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैं पूरा विवरण प्राप्त करूंगा और फिर जवाब दूंगा।’’
भाषा वैभव