कंबोज पदार्पण के करीब, नायर के एकादश में बने रहने की संभावना
आनन्द सुधीर
- 22 Jul 2025, 08:03 PM
- Updated: 08:03 PM
(तस्वीरों के साथ)
... भरत शर्मा ...
मैनचेस्टर, 21 जुलाई (भाषा) भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने तेज गेंदबाज आकाशदीप के कमर की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से बाहर होने की पुष्टि करते हुए कहा कि युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज बुधवार से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट मैच में पदार्पण करने के करीब हैं।
गिल ने कहा कि ओल्ड ट्रैफर्ड में तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर प्रसिद्ध कृष्णा और कंबोज में से किसी एक को चुना जाएगा। तीसरे टेस्ट के बाद बेकेनहम में अभ्यास के दौरान अर्शदीप सिंह के हाथ में चोट लगने के बाद कंबोज को टीम में शामिल किया गया है।
गिल ने मैच की पूर्व संध्या पर मंगलवार को कहा, ‘‘खिलाड़ी जब चोटिल होते हैं तो यह कभी आसान नहीं होता है। नीतीश पूरी श्रृंखला से बाहर है और आकाश भी इस मैच के लिए अनुपलब्ध हैं। हमारे पास हालांकि 20 विकेट लेने के लिए पर्याप्त अच्छे खिलाड़ी हैं।’’
कंबोज ने सोमवार को टीम के अभ्यास सत्र में पूरे दमखम के साथ गेंदबाजी की थी।
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘कंबोज कल अपना पदार्पण करने के करीब है। एकादश में उसे मौका मिलेगा या प्रसिद्ध कृष्णा को इसका पता आपको कल चल जायेगा।’’
गिल ने कहा कि कंबोज भी आकाशदीप की तरह मैच विजेता गेंदबाज है। आकाशदीप ने बर्मिंघम टेस्ट में 10 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम योगदान दिया था।
उन्होंने कहा, ‘‘ कंबोज के साथ हमारा संवाद सरल रहा है। हमने उसे काफी देखा है। हमें टीम में जिस तरह की कौशल की जरूरत है वह उसके पास है। हमारा मानना है कि वह हमें मैच जिता सकता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जब आकाश को टीम में शामिल किया गया था, तो बहुत से लोगों के मन में सवाल थे कि उसे मौका क्यों मिल रहा है। हमारी टीम में हालांकि विश्वास है कि जो भी खिलाड़ी आयेगा वह हमारे लिए मैच जीतने में सक्षम है।’’
गिल ने आठ साल के बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले करूण नायर को टीम में बनाये रखने का संकेत दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने करुण से बात की है, लेकिन हमें लगता है कि वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऐसी श्रृंखला में जब कोई खिलाड़ी वापसी कर रहा हो तो यह मुश्किल होता है। नायर नंबर तीन पर बल्लेबाजी करना जारी रखेंगे और अगर सुदर्शन टीम में लौटते हैं, तो वह नंबर छह पर बल्लेबाजी करेंगे। ’’
सुदर्शन चोटिल नीतीश कुमार रेड्डी की जगह एकादश में लौट सकते हैं और अगर ऐसा होता है तो गिल को वॉशिंगटन सुंदर या शार्दुल ठाकुर में से किसी एक को चुनना होगा।
गिल ने नायर का बचाव करते हुए कहा, ‘‘ ‘‘हमें लगता है कि वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्हें शुरुआती मैच में अपने पसंदीदा क्रम पर बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। उनकी बल्लेबाजी में कोई समस्या नहीं है। एक बार जब आप 50 रन तक पहुंचने में सक्षम हो जाते हैं और सही लय में आ जाते हैं तो बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं। ’’
नायर ने अब तक पहले तीन टेस्ट मैचों में 0, 20, 31, 26, 40 और 14 रन की पारियां खेली हैं।
भाषा
आनन्द