कर्नाटक: पुलिस गिरफ्त से भागने की कोशिश कर रहे दो लुटेरे गोली लगने से घायल
खारी शफीक
- 24 Jul 2025, 04:26 PM
- Updated: 04:26 PM
हुबली/धारवाड (कर्नाटक), 24 जुलाई (भाषा) कर्नाटक के हुबली में बृहस्पतिवार तड़के पुलिस की गिरफ्त से भागने की कोशिश में दो संदिग्ध लुटेरे गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
हुबली-धारवाड के पुलिस आयुक्त एन. शशिकुमार ने बताया कि यह घटना विद्यानगर थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशिक्षण स्कूल के पास की है।
शशिकुमार के अनुसार, बुधवार रात दूरदर्शन का एक कर्मचारी मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था तभी हथियारबंद लुटेरों ने उसे रोककर लूटपाट की कोशिश की लेकिन वह भाग निकला। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस तुरंत हरकत में आई और एक आरोपी हुसैनसाब कनवल्ली को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि कनवल्ली एक कुख्यात अपराधी है जो कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र में दर्ज चोरी के 35 से अधिक मामलों में वांछित है।
कनवल्ली से पूछताछ के बाद पुलिस गिरोह के बाकी सदस्यों के ठिकाने तक पहुंची।
उन्होंने बताया कि जब कनवल्ली को ठिकाने पर ले जाया गया तो उसने कथित रूप से पुलिसकर्मियों पर हमला किया और भाग निकला।
शशिकुमार ने बताया कि हाथापाई के दौरान दो अन्य आरोपी विजय अनगेरी और मुजम्मिल सौदागर ने भी भागने की कोशिश की जिस पर पुलिस उप-निरीक्षक मल्लिकार्जुन ने उन्हें चेतावनी दी और आत्मरक्षा में आरोपियों के पैरों पर गोली चलाई।
दोनों आरोपी राजीव गांधी नगर के निवासी हैं और चोरी करने वाले एक संगठित गिरोह का हिस्सा बताए जा रहे हैं।
जांच में पता चला कि गिरोह पुलिस निगरानी से बचने के लिए फोन पर बातचीत नहीं करता था और चोरी की साजिश के लिए ‘इंस्टाग्राम मैसेजेस’ का इस्तेमाल करता था।
शशिकुमार जिला अस्पताल पहुंचे और अभियान के दौरान घायल हुए मल्लिकार्जुन व कांस्टेबल इशाक का कुशलक्षेम जाना।
उन्होंने अनगेरी और सौदागर के संबंध में भी पूछताछ की जिनका इलाज कड़ी पुलिस सुरक्षा में किया जा रहा है।
शशिकुमार ने बताया कि तीनों ने दूरदर्शन कर्मचारी से मोटरसाइकिल छीनने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर धारवाड के तीन थानों की पुलिस टीम ने नाका लगाकर कनवल्ली को पकड़ लिया लेकिन जब उसे अन्य संदिग्धों की पहचान के लिए ठिकाने पर ले जाया गया तो वह भाग निकला।
उन्होंने बताया कि उसकी तलाश के लिए अभियान जारी है।
भाषा खारी