रोहित पवार ने मंत्री का अधिकारी को थप्पड़ मारने की धमकी देने वाला वीडियो साझा किया
गोला नरेश
- 04 Aug 2025, 02:09 PM
- Updated: 02:09 PM
मुंबई, चार अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के विधायक रोहित पवार ने एक वीडियो साझा करने के बाद राज्य की मंत्री मेघना बोर्डिकर की आलोचना की जिसमें वह परभणी में एक कार्यक्रम में गांव के एक अधिकारी को कथित तौर पर थप्पड़ मारने की धमकी देते हुए दिखायी दे रही हैं।
बहरहाल, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना को ज्यादा महत्व न देते हुए कहा कि किसी मंत्री द्वारा की गयी हर टिप्पणी को बढ़ा-चढ़ाकर पेश नहीं किया जाना चाहिए।
रोहित पवार ने रविवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जो लोग सदन में रमी खेलते हैं, पैसों से बैग भरते हैं, डांस बार चलाते हैं, वे पहले गलतियां करते हैं और फिर उन्हें महिमामंडित करने और ऐसे कृत्यों का जश्न मनाने की कोशिश करते हैं... अब इसमें एक नया नाम जुड़ गया है, एक मंत्री ने एक कार्यक्रम के दौरान एक अधिकारी को थप्पड़ मारने की धमकी दी।’’
मंत्री का एक वीडियो साझा करते हुए राकांपा (एसपी) नेता ने एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान एक ग्राम सेवक को थप्पड़ मारने की धमकी देने की उनकी हरकत पर सवाल उठाया। मंत्री ने एक आवासीय योजना के लाभार्थियों से जुड़े लक्ष्य को पूरा करने में नाकाम रहने पर ग्रामीण सेवक को थप्पड़ मारने की धमकी दी थी।
उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘‘देवेंद्र फडणवीस जी, आपको किस तरह के सज्जन मंत्री मिले हैं? आपके मंत्रिमंडल की छवि खराब हो रही है, और उससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि महाराष्ट्र की गरिमा से समझौता किया जा रहा है। कृपया उन्हें काबू में करें।’’
वहीं, पत्रकारों से बातचीत में सार्वजनिक स्वास्थ्य राज्य मंत्री बोर्डिकर ने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो क्लिप को संपादित किया गया है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता ने कहा, ‘‘किसी को भी संपादित क्लिप पोस्ट करके जनता को गुमराह करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। मैंने जो कहा वह जनता के हित में था। मैं जिला परिषद के अधिकारियों के सामने एक कर्मचारी के बारे में बोल रही थी जिसने अपने काम में कोई सुधार नहीं किया है। अगर कोई नहीं सुनता है, तो हमें उस भाषा और लहजे में बात करनी चाहिए जो उसे समझ में आए।’’
इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए फडणवीस ने रविवार को कहा, ‘‘कई बार मंत्री हल्के-फुल्के अंदाज में टिप्पणी कर देते हैं। अगर हम उन्हें बढ़ा-चढ़ाकर पेश करते हैं, तो यह अच्छा नहीं लगता। कुछ बयान महत्वपूर्ण होते हैं, कुछ गलत। मैंने मेघना बोर्डिकर से बात की है। उनकी टिप्पणी का केवल एक चुनिंदा हिस्सा ही सोशल मीडिया पर दिखाया गया। उन्होंने मुझसे कहा कि जब हम मिलेंगे तो वह मुझे घटना की पूरी जानकारी देंगी।’’
इस बीच, भाजपा की परभणी जिला इकाई के प्रमुख सुरेश भुमारे ने सोमवार को आरोप लगाया कि अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के एक पूर्व विधायक ने बोर्डिकर के भाषण की संपादित क्लिप रोहित पवार को भेजी थी।
भुमारे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे मिली जानकारी के अनुसार, राकांपा के एक पूर्व विधायक ने यह क्लिप भेजी है। इससे साबित होता है कि राकांपा के दोनों धड़े-अजित पवार के नेतृत्व वाले और शरद पवार के नेतृत्व वाले, एक ही हैं। परभणी में ग्रामसेवक के खिलाफ शिकायत की गई थी और बोर्डिकर ने उसे इसी आधार पर डांटा था।’’
भाषा
गोला