आर्थिक वृद्धि के जरिये तमिलनाडु की काया बदली : ‘तमिलनाडु राइजिंग’ निवेश सम्मेलन में स्टाालिन
निहारिका रमण
- 04 Aug 2025, 04:29 PM
- Updated: 04:29 PM
थूथुकुडी (तमिलनाडु), चार अगस्त (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार बड़े पैमाने पर निवेश आकर्षित करने और रोजगार सृजन की दिशा में व्यवस्थित रूप से काम कर रही है ताकि आर्थिक प्रगति के माध्यम से राज्य में बदलाव लाया जा सके।
उन्होंने दावा किया कि सरकार द्वारा उठाए गए अनेक कदमों से यह सुनिश्चित हुआ है कि राज्य के औद्योगिक रूप से पिछड़े दक्षिणी जिले सुसज्जित हो सकें और राज्य के अन्य भागों में औद्योगिक विकास के साथ तालमेल बैठा सकें।
मुख्यमंत्री ने यहां ‘तमिलनाडु राइजिंग’ निवेशक सम्मेलन में कहा, ‘‘ हम सेमीकंडक्टर विनिर्माण, इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण, सौर सेल, हरित हाइड्रोजन उत्पादन और सूचना डेटा केंद्र जैसे सभी क्षेत्रों में प्रगति पर अधिक ध्यान दे रहे हैं।’’
स्टालिन ने कहा कि उच्च वेतन वाली नौकरियां प्रदान करने वाले इन क्षेत्रों के माध्यम से तमिलनाडु की आर्थिक वृद्धि और उत्पादन माहौल में बदलाव सुनिश्चित किया जा सकता है।
उन्होंने कहा, ‘‘ अविकसित जिलों में बड़ी संख्या में रोजगार प्रदान करने वाले कारखाने स्थापित करके, उस क्षेत्र के लोगों की प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि होगी।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले चार वर्ष में सरकार के अथक प्रयासों से 10.30 लाख रुपये के निवेश और 32.945 लाख रोजगार क्षमता वाली 898 परियोजनाएं आकर्षित करने में मदद मिली है।
राज्य सरकार के अनुसार, तमिलनाडु में 32,553.85 करोड़ रुपये के निवेश के लिए 41 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
‘तमिलनाडु राइजिंग’ निवेशक सम्मेलन में मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन और राज्य के उद्योग मंत्री टी. आर. बी राजा की उपस्थिति में इन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। इन समझौतों से 49,845 रोजगार सृजित होने की संभावना है।
मुख्यमंत्री ने इसके अलावा 1,230 करोड़ रुपये के कुल निवेश वाली चार प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया। इनका लक्ष्य 3,100 नए रोजगार सृजित करना है।
इस मौके पर राज्य के मंत्री के. के. एस. आर. रामचंद्रन, गीता जीवन, डी. एम. अनबरसन, अनिता राधाकृष्णन और थूथुकुडी की सांसद कनिमोई, मुख्य सचिव एन मुरुगानंदम, अतिरिक्त मुख्य सचिव अतुल आनंद समेत अन्य मौजूद थे।
भाषा निहारिका