जियो फाइनेंशियल सर्विसेज प्रमुख वित्तीय सेवा इकाई बनने को तैयार: के वी कामत
रमण अजय
- 05 Aug 2025, 03:52 PM
- Updated: 03:52 PM
नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लि. (जेएफएसएल) के चेयरमैन के वी कामत ने कहा है कि कंपनी प्रौद्योगिकी को अपनाकर और अपने ग्राहकों की उभरती आकांक्षाओं को पूरा कर एक प्रमुख वित्तीय सेवा इकाई बनने के लिए तैयार है।
कामत ने जेएफएसएल के शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम प्रौद्योगिकी का उपयोग कर वित्तीय सेवाओं को सरल बनाकर और उसकी पहुंच का विस्तार कर एक सकारात्मक शक्ति के रूप में काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’
कामत ने प्रौद्योगिकी के महत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि कृत्रिम मेधा इस उद्योग के भविष्य को परिभाषित करने की अपार क्षमता रखती है।
उन्होंने कंपनी की सालाना रिपोर्ट में कहा कि यह अति-व्यक्तिगत वित्तीय सलाह को सशक्त बना सकती है, संचालन व्यवस्था को स्वचालित कर सकती है और सटीकता के साथ धोखाधड़ी का पता लगा सकती है। इससे दक्षता के साथ-साथ बेहतर ग्राहक अनुभव भी प्राप्त होगा।
कामत ने कहा कि कि वित्तीय सेवाओं का कामकाज भरोसे पर आधारित है। ‘‘हालांकि हम वित्तीय सेवाओं को बेहतर और कुशल बनाने के लिए प्रौद्योगिकी की पूरी क्षमता का उपयोग कर रहे हैं, पर हमें साइबर सुरक्षा उपायों में आवश्यक निवेश करके ग्राहक आंकड़ों और गोपनीयता की सुरक्षा के प्रति सचेत रहना चाहिए।’’
जेएफएसएल की निदेशक ईशा एम. अंबानी ने शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘इस वर्ष, हमने अपना पहला लाभांश भुगतान घोषित किया। इससे सतत वृद्धि पर ध्यान केंद्रित कर प्रगति के साथ हमारे निवेशकों को लाभ सुनिश्चित करके सभी पक्षों के लिए मूल्य सृजन के हमारे समूह की प्रतिबद्धता की पुष्टि हुई है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जेएफएसएल भारत के वित्तीय विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार है। हम अपने ग्राहकों की बात ध्यान से सुनते रहेंगे, तत्परता से चीजों को उनके अनुकूल बनाते रहेंगे और सभी के लिए एक उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करेंगे। और हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदारी और सचाई के साथ काम करते हुए यह हासिल करेंगे...।’’
भाषा रमण