काकोली घोष दस्तीदार ने लोकसभा में मुख्य सचेतक के तौर पर ली कल्याण बनर्जी की जगह
राजकुमार वैभव
- 05 Aug 2025, 04:49 PM
- Updated: 04:49 PM
कोलकाता, पांच अगस्त (भाषा) तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को बारासात से सांसद काकोली घोष दस्तीदार को लोकसभा में अपना नया मुख्य सचेतक और अभिनय से राजनीति में आईं शताब्दी रॉय को सदन में अपना उपनेता नियुक्त किया।
काकोली घोष दस्तीदार ने श्रीरामपुर से सांसद कल्याण बनर्जी का स्थान लिया है। कल्याण बनर्जी ने सोमवार को पार्टी सहयोगी महुआ मोइत्रा के साथ लगातार विवादों के बाद मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया था। मोइत्रा लोकसभा में कृष्णानगर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं।
तृणमूल कांग्रेस ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘श्री कल्याण बनर्जी ने कल लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के संसदीय दल के मुख्य सचेतक पद से अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया। अध्यक्ष ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और इस भूमिका में उनके योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है।’’
उसने कहा, ‘‘वरिष्ठ सांसदों के परामर्श करने के बाद अध्यक्ष ने डॉ. काकोली घोष दस्तीदार को लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस का नया मुख्य सचेतक और शताब्दी रॉय को तत्काल प्रभाव से सदन में पार्टी का नया उपनेता नामित किया है।’’
मोइत्रा उन तृणमूल कांग्रेस नेताओं में शामिल रहीं जिन्होंने सबसे पहले दस्तीदार और रॉय को उनकी नयी भूमिकाओं के लिए बधाई दी।
उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मेरी वरिष्ठ सहयोगियों-- काकोली घोष दस्तीदार और शताब्दी रॉय को क्रमश: लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस का मुख्य सचेतक और उपनेता मनोनीत होने पर हार्दिक बधाई। ईश्वर आप पर कृपा बनाए रखें।’’
कल्याण बनर्जी ने सोमवार को सार्वजनिक मंचों पर अपनी भड़ास निकाली और ‘लोकसभा में पार्टी सांसदों के बीच समन्वय की कमी’ के लिए अनुपस्थित सदस्यों को जिम्मेदार ठहराया। इसके बाद उन्होंने इस्तीफ़ा दिया।
लेकिन, उन्होंने मुख्य सचेतक की भूमिका छोड़ने को व्यंग्यात्मक ढंग से उचित ठहराया और कहा कि इस स्थिति के लिए पूरी तरह से वही ज़िम्मेदार रहे होंगे।
उन्होंने अपनी पार्टी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को टैग करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘अध्यक्ष महोदया, मेरा इस्तीफा स्वीकार करने के लिए धन्यवाद। ’’
तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को अपने राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को लोकसभा में अपना नेता नियुक्त किया था। बीरभूम की सांसद रॉय उनकी नई भूमिका में उनकी सहायता करेंगी।
दस्तीदार और रॉय दोनों चौथी बार लोकसभा में अपने क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।
मोइत्रा पर हमले जारी रखते हुए, कल्याण बनर्जी ने कहा कि 2023 में, जब वह ‘संसद में आलोचनाओं का सामना कर रही थीं’ तो वह उनके साथ खड़े थे।
उन्होंने आज दिन में ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैंने ऐसा दृढ़ विश्वास से किया, मजबूरी में नहीं। आज, वह मुझे स्त्री-द्वेषी कहकर उस समर्थन का बदला चुका रही हैं। मुझे देश से माफी मांगनी चाहिए कि मैंने एक ऐसे व्यक्ति का बचाव किया जिसमें स्पष्ट रूप से बुनियादी कृतज्ञता का अभाव है। लोग उनके शब्दों को देखें और उसके अनुसार निर्णय लें।’’
उन्होंने इस पोस्ट में तृणमूल कांग्रेस के अलावा कांग्रेस और भाजपा दोनों को टैग किया था।
भाषा
राजकुमार