बिजनौर और बदायूं में मकान गिरने से मलबे में दबकर दो लोगों की मौत
सं आनन्द खारी
- 05 Aug 2025, 10:37 PM
- Updated: 10:37 PM
बिजनौर (उप्र), पांच अगस्त (भाषा) बिजनौर जिला मुख्यालय के एक गांव में भारी बारिश के बीच मंगलवार को एक कच्चा मकान ढहने से मलबे में दबकर तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गई और उसकी दो बहन घायल हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उधर, बदायूं जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण दातागंज क्षेत्र के कासू नगला गांव में मंगलवार दोपहर एक मकान के ढहने से मलबे में किसान का परिवार दब गया। इस हादसे में किसान की मौत हो गई और उसकी पत्नी व पुत्र घायल हो गए।
बिजनौर के थाना प्रभारी उदय प्रताप ने बताया कि मंगलवार को गांव जंदरपुर में शाहिद नामक व्यक्ति का कच्चा मकान तेज बारिश के कारण ढह गया गया।
उन्होंने बताया कि मलबे में शाहिद की बेटी चाहत (तीन), आयत (चार) और अलीशा (पांच) मलबे में दब गईं, शोर सुनकर आए ग्रामीणों ने तीनों को मलबे से निकाला लेकिन तब तक चाहत की मौत हो चुकी थी।
थाना प्रभारी ने बताया कि घायल आयत और अलीशा का गांव में ही उपचार किया जा रहा है। परिजन ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है।
पुलिस के अनुसार बदायूं में दातागंज क्षेत्र के कासू नगला गांव में मंगलवार दोपहर एक मकान के गिरने से मलबे में किसान का परिवार दब गया। इस हादसे में किसान की मौत हो गई और उसकी पत्नी व पुत्र घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उसने बताया कि मृतक किसान की पहचान छोटे लाल (45) के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि छोटे लाल भारी बारिश के बीच खेत देखकर लौटे थे और घर में खाना खाना खा रहे थे व उनके पास उनकी पत्नी बैठी थी और बच्चा खेल रहा था।
पुलिस ने बताया कि इसी दौरान छोटेलाल का मकान भरभराकर गिर पड़ा, जिसमें तीनों लोग दब गए, भारी बारिश के बीच ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को बमुश्किल बाहर निकाला तब तक किसान छोटेलाल की मौत हो चुकी थी।
उसने बताया कि छोटेलाल की पत्नी शकुंतला और आठ वर्षीय बेटा अजीत की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दातागंज तहसील के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि राजस्व टीम द्वारा सर्वेक्षण कराया जा रहा है और शासन व प्रशासन की तरफ से मृतक के परिवार को सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
भाषा सं आनन्द