महाराष्ट्र: ‘रो-रो’ कार परिवहन ट्रेन सेवा में एक और पड़ाव जोड़ा
सुमित माधव
- 06 Aug 2025, 12:55 PM
- Updated: 12:55 PM
मुंबई, छह अगस्त (भाषा) कोंकण रेलवे ने आगामी गणेशोत्सव के दौरान महाराष्ट्र के कोलाड से गोवा के वेरणा के बीच चलने वाली ‘रो-रो’ (रोल ऑन-रोल ऑफ) कार परिवहन ट्रेन सेवा के लिए एक अतिरिक्त ठहराव की घोषणा की है। अब यह ट्रेन नंदगांव रोड स्टेशन पर भी रुकेगी।
कोंकण रेलवे, जो 1999 से रो-रो ट्रक सेवा का संचालन कर रही है, ने कोलाड (महाराष्ट्र के रायगढ़ में) और वेरणा (दक्षिण गोवा के जिले) के बीच ‘रो-रो’ कार परिवहन सेवा शुरू की है जिसका उद्देश्य तटीय मार्ग पर यात्रियों के लिए सुविधा और पहुंच को और बढ़ाना है।
कोंकण रेलवे ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘इसके साथ ही यात्री अब नंदगांव रोड पर भी अपनी गाड़ी ट्रेन पर चढ़ा और उतार सकते हैं जिससे कार मालिकों के लिए यात्रा अधिक सुगम और अनुकूल हो जाएगी।’’
उन्होंने कहा कि यह ‘ठहराव’ जनता की मांग और यात्रियों से प्राप्त सुझावों के आधार पर शुरू किया गया है।
कोंकण रेलवे द्वारा पहले जारी की गई एक विज्ञप्ति के अनुसार, नई रो-रो कार सेवा 23 अगस्त को कोलाड से और 24 अगस्त को वेरणा से शुरू होगी और यह 11 सितंबर तक प्रत्येक दिशा में वैकल्पिक दिनों पर संचालित होगी।
विशेष रूप से डिजाइन किए गए ‘रेक’ में प्रति यात्रा 40 कारें चढ़ाई जा सकती हैं जिनमें 20 वैगन होते हैं और हर वैगन पर दो कारें रखी जाती हैं।
कोंकण रेलवे ने ‘रो-रो’ कार परिवहन सेवा के लिए माल-ढुलाई शुल्क और समय
में भी संशोधन किया है, साथ ही बुकिंग की अंतिम तिथि 13 अगस्त से बढ़ाकर 18 अगस्त कर दी है।
हालांकि, ‘रो-रो’ ट्रेन से जुड़े 3एसी और 2एस कोचों में अपनी कार के साथ यात्रा करने की अनुमति वाले यात्रियों की संख्या और उनसे लिए जाने वाले किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
विज्ञप्ति के अनुसार, कोलाड से वेरण की यात्रा के लिए वाहन चालकों को प्रति कार 7,875 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 5 प्रतिशत जीएसटी शामिल है और कोलाड से नंदगांव की यात्रा के लिए 5,460 रुपये का भुगतान करना होगा।
‘रो-रो’ ट्रेन रायगढ़ जिले के कोलाड से दोपहर 2 बजे के बजाय दोपहर 3 बजे रवाना होगी और रात 10 बजे नंदगांव रोड स्टेशन पहुंचेगी। वहां से यह आधी रात को रवाना होगी और अगले दिन सुबह 6 बजे गोवा के वेरणा पहुंचेगी।
विज्ञप्ति के अनुसार, वेर्णा से रो-रो ट्रेन दोपहर 3 बजे रवाना होगी और रात 8 बजे नंदगांव रोड स्टेशन पहुंचेगी। वहां से यह रात 10.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 6 बजे कोलाड पहुंचेगी।
इसमें कहा गया है कि वाहन चालकों को प्रस्थान समय से तीन घंटे पहले वेरणा, कोलाड और नंदगांव रोड स्टेशनों पर पहुंचना होगा।
भाषा सुमित