अपराह्न दो बजे तक जारी मुख्य समाचार
सिम्मी नरेश
- 13 Aug 2025, 02:22 PM
- Updated: 02:22 PM
नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) ‘भाषा’ की विभिन्न फाइल से बुधवार को अपराह्न दो बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :
दि22 न्यायालय बिहार मतदाता सूची
संक्षिप्त पुनरीक्षण में सात की तुलना में एसआईआर में 11 दस्तावेज होना मतदाता अनुकूल :न्यायालय
नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को कहा कि बिहार में पहले किए गए मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण में दस्तावेजों की संख्या सात थी और विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में यह 11 है, जो दर्शाता है कि एसआईआर मतदाता अनुकूल है।
दि20 कांग्रेस वोट
कांग्रेस ने ‘वोट चोरी’ पर वीडियो जारी किया, निर्वाचन आयोग को ‘इलेक्शन चोरी आयोग’ बताया
नयी दिल्ली, कांग्रेस ने मतदाता सूचियों में कथित ‘धांधली’ के खिलाफ अपने अभियान को तेज करते हुए बुधवार को एक वीडियो जारी कर लोगों से इससे जुड़ने की अपील की और चुनाव आयोग को ‘इलेक्शन चोरी आयोग’ करार दिया।
प्रादे28 राजस्थान दूसरी लीड हादसा
राजस्थान के दौसा में पिकअप और ट्रक की टक्कर में सात बच्चों समेत 11 की मौत, आठ अन्य घायल
जयपुर: राजस्थान के दौसा जिले में बुधवार तड़के एक पिकअप वैन के एक खड़े ट्रक से टकरा जाने से सात बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई तथा आठ अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
दि18 न्यायालय लीड पहलवान
पहलवान सुशील कुमार की जमानत रद्द; शीर्ष अदालत ने एक सप्ताह में आत्मसमर्पण को कहा
नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार की जमानत बुधवार को रद्द कर दी।
प्रादे37 कश्मीर लीड घुसपैठ
जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, एक जवान की जान गई
श्रीनगर: सेना ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बुधवार को घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया जिसके बाद हुई मुठभेड़ में एक जवान की जान चली गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
वि10 पाकिस्तान अमेरिका आतंकवाद अमेरिका, पाकिस्तान आतंकवादी संगठनो से निपटने के लिए द्विपक्षीय सहयोग मजबूत करने पर सहमत
इस्लामाबाद: पाकिस्तान और अमेरिका ने बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए), इस्लामिक स्टेट-खुरासान और तालिबान सहित प्रमुख आतंकवादी संगठनों से निपटने के लिए द्विपक्षीय सहयोग को और गहरा करने पर सहमति व्यक्त की है।
वि2 संरा महासभा मोदी
अगले महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के लिए न्यूयॉर्क आ सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी
संयुक्त राष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के वार्षिक उच्च स्तरीय सत्र को संबोधित कर सकते हैं। संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी वक्ताओं की अनंतिम सूची से यह जानकारी प्राप्त हुई है।
वि12 अमेरिका हिंदू मंदिर
अमेरिका में हिंदू मंदिर विरूपित किया, भारतीय दूतावास ने इसे ‘निंदनीय’ बताया
न्यूयॉर्क: अमेरिका के इंडियाना शहर में एक हिंदू मंदिर के नामपट्ट को विरूपित कर दिया गया जिसे भारतीय वाणिज्य दूतावास ने ‘‘निंदनीय’’ बताया है।
अर्थ10 इटर्नल माता पिता अवकाश
बच्चों के पालन-पोषण के लिए अब 26 सप्ताह का अवकाश तीन साल में कभी भी ले पाएंगे कमर्चारी: इटर्नल
नयी दिल्ली: इटर्नल लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि उसने बच्चे के जन्म के समय मिलने वाले 26 सप्ताह के अवकाश के लिए एक नया ढांचा पेश किया है। इसके तहत इन अवकाशों का इस्तेमाल कर्मचारी अब तीन साल में कर पाएंगे और इसमें बच्चे के जन्म से पहले अवकाश लेने का विकल्प भी है।
अर्थ8 चीनी एआईएसटीए
चीनी व्यापार निकाय एआईएसटीए का निर्यात सीमा संबंधी नियमों बदलाव का अनुरोध
नयी दिल्ली: अखिल भारतीय चीनी व्यापार संघ (एआईएसटीए) ने सरकार से बुधवार को अनुरोध किया कि निर्यात कोटा केवल उन्हीं मिलों के लिए हो, जो अपनी सुविधाओं से निर्यात करने को तैयार हैं।
खेल9 खेल आईओए एसजीएम दूसरी लीड राष्ट्रमंडल
आईओए ने भारत की 2030 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की दावेदारी को औपचारिक मंजूरी दी
नयी दिल्ली: भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने बुधवार को यहां अपनी विशेष आम बैठक (एसजीएम) के दौरान 2030 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी के लिए देश की बोली को औपचारिक रूप से मंजूरी दे दी।
भाषा सिम्मी