दिल्ली पुलिस आदतन झपटमारों की जमानत रद्द करने का अनुरोध करेगी
आशीष रंजन
- 06 Aug 2025, 05:45 PM
- Updated: 05:45 PM
नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) दिल्ली पुलिस जल्द ही अदालत में याचिका दायर कर झपटमारी की घटनाओं में शामिल आदतन अपराधियों की जमानत रद्द करने का अनुरोध करेगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
यह कदम हाल में एक आदतन अपराधी की गिरफ्तारी के बाद उठाया जा रहा है, जिसने उच्च सुरक्षा वाले चाणक्यपुरी इलाके में कांग्रेस सांसद आर सुधा से कथित तौर पर सोने की चेन झपट ली थी।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (दक्षिणी रेंज) संजय कुमार जैन ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा, "पुलिस ऐसे अपराधियों की सूची तैयार कर रही है जो जमानत पर बाहर होने के बावजूद आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हैं।"
उन्होंने कहा कि एक बार सूची तैयार हो जाने पर पुलिस संबंधित अदालतों से संपर्क करेगी और ऐसे अपराधों में बार-बार संलिप्तता का हवाला देते हुए उनकी जमानत रद्द करने का अनुरोध करेगी।
सोहन रावत (24) दो दर्जन से ज़्यादा चोरी और झपटमारी के मामलों में संलिप्त रहा है। रावत ने सोमवार को तमिलनाडु भवन के पास सुबह की सैर पर निकलीं सुधा से सोने की चेन कथित तौर पर झपट ली थी।
पुलिस के अनुसार, जांच अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्थानों से सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपी की गतिविधियों पर नज़र रखने के बाद उसे बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।
अधिकारी ने कहा, "नयी दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण जिलों की पुलिस टीम के साथ-साथ एंटी-ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड (एएटीएस) और आर के पुरम पुलिस स्टेशन के समन्वित प्रयास से उसे पकड़ लिया गया।"
इस साल अप्रैल में अंबेडकर नगर में दर्ज वाहन चोरी के एक मामले में गिरफ्तार होने के बाद रावत को 27 जून को ज़मानत पर रिहा किया गया था।
पुलिस ने उसके पास से चोरी की गई सोने की चेन, अपराध में इस्तेमाल किया गया स्कूटर, छीने गए चार मोबाइल फोन और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।
नयी दिल्ली जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आंकड़े साझा किए, जिनसे पता चलता है कि क्षेत्र में झपटमारी से संबंधित पीसीआर कॉल में लगातार गिरावट आ रही है।
पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) देवेश कुमार महला ने दावा किया, "2023 में हमें नयी दिल्ली जिले में झपटमारी से संबंधित 166 पीसीआर कॉल प्राप्त हुईं। 2024 में यह संख्या घटकर 138 हो गई और इस साल पांच अगस्त तक यह संख्या और घटकर 72 हो गई।"
दिल्ली पुलिस के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में पहले छह महीनों में झपटमारी के 2,500 से अधिक मामले दर्ज किए गए। इस तरह झपटमारी के प्रतिदिन औसतन 14 मामले सामने आए।
आंकड़ों के अनुसार, इस साल 30 जून तक दिल्ली में झपटमारी के कुल 2,503 मामले दर्ज किए गए। वर्ष 2024 में इसी अवधि के दौरान 3,381 मामले दर्ज किए गए, जबकि 2023 में 3,865 मामले आए।
आंकड़े मामलों की संख्या में गिरावट दर्शाते हैं, लेकिन यह समस्या की स्थायी प्रकृति को भी इंगित करता है।
भाषा आशीष