एपीएसईजेड के मजबूत प्रदर्शन पर ब्रोकरेज कंपनियों ने सकारात्मक राय रखी
प्रेम प्रेम अजय
- 07 Aug 2025, 05:19 PM
- Updated: 05:19 PM
नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) प्रमुख ब्रोकरेज कंपनियों ने जून तिमाही में अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) की शानदार राजस्व वृद्धि और प्रमुख व्यावसायिक खंडों में बेहतर मार्जिन को देखते हुए उसे भारत में व्यापार और बुनियादी ढांचे की वृद्धि का एक दीर्घकालिक प्रतिनिधि बताया है।
ब्रोकरेज फर्मों गोल्डमैन शैक्स, एचएसबीसी, कोटक और जेफरीज ने अदाणी समूह की कंपनी एपीएसईजेड को सर्वसम्मति से 'खरीदें' वाली रेटिंग दी है। इसके पीछे वजह चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के शानदार प्रदर्शन के बाद बनी सकारात्मक धारणा है।
कंपनी ने यह घोषणा भी की है कि अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी अब एपीएसईजेड के मुख्य प्रबंधकीय कार्मिक के पद से हटकर गैर-कार्यकारी चेयरमैन के रूप में कार्य करेंगे। वह अभी तक कंपनी के कार्यकारी चेयरमैन थे।
जेफरीज ने एक टिप्पणी में कहा कि कंपनी की पहली तिमाही में कर-पूर्व आय (एबिटा) उसके अनुमान से 14 प्रतिशत अधिक रही। इसकी वजह घरेलू बंदरगाहों के मार्जिन में सुधार और लॉजिस्टिक एवं समुद्री खंड में सालाना आधार पर 2.0-2.9 गुना राजस्व वृद्धि रही।
जेफरीज ने कहा, ‘‘प्रबंधन ने पूर्ण एबिटा वृद्धि पर अपना ध्यान केंद्रित करने की बात दोहराई है क्योंकि कंपनी का इरादा शुद्ध मात्रा वृद्धि के बजाय संपूर्ण समाधान प्रदान करने पर है।’’
एचएसबीसी ग्लोबल इन्वेस्टमेंट रिसर्च ने कहा कि एपीएसईजेड ने प्रमुख व्यावसायिक खंडों में पहली तिमाही के राजस्व में मजबूत वृद्धि और मार्जिन में सुधार दर्ज किया है। इसकी नई परिसंपत्तियों में मजबूत वृद्धि, अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह और लॉजिस्टिक मार्जिन में सुधार से आय वृद्धि कायम रहने के संकेत मिलते हैं।
बंदरगाहों से माल परिचालन 11 प्रतिशत बढ़कर 12.1 करोड़ टन हो गया जिसमें घरेलू बंदरगाहों में छह प्रतिशत और अंतरराष्ट्रीय बंदरगाहों में चार गुना वृद्धि की भूमिका रही। नई परिसंपत्तियों (विझिंजम एवं गोपालपुर) ने मुंद्रा में आई गिरावट की भरपाई की।
एचएसबीसी ने कहा, ‘‘हमने वित्त वर्ष 2025-26 से लेकर 2027-28 के एबिटा अनुमान में दो प्रतिशत की वृद्धि की है, जो उम्मीद से बेहतर मार्जिन सुधार को दर्शाता है। विझिंजम और कोलंबो टर्मिनल से इसकी क्षमता और मूल्य निर्धारण शक्ति मजबूत होनी चाहिए।’’
गोल्डमैन शैक्स ने कहा कि शुल्क अनिश्चितताओं के बावजूद एपीएसईजेड की बंदरगाह परिसंपत्तियों का मजबूत पोर्टफोलियो इसे बाजार हिस्सेदारी हासिल करने में मददगार दिखता है। इसकी वजह से मात्रा में 12.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज ने कहा कि एपीएसईजेड ने आयातित कोयले और पारगमन व्यवसाय से जुड़ी विशिष्ट समस्याओं का सामना करते हुए भी अपने एबिटा में सालाना आधार पर 30 प्रतिशत वृद्धि की है। इसका बंदरगाह कारोबार लगातार मार्जिन बढ़ा रहा है और नए बाजारों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है।
जून तिमाही में कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 21 प्रतिशत वृद्धि के साथ 9,126 करोड़ रुपये हो गया जबकि इसका शुद्ध लाभ 6.5 प्रतिशत बढ़कर 3,314.6 करोड़ रुपये रहा।
इस दौरान कंपनी का एबिटा (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की आय) 13 प्रतिशत बढ़कर 5,494 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, मार्जिन पिछले वर्ष की समान तिमाही के 64.1 प्रतिशत से घटकर 60.2 प्रतिशत रह गया।
एपीएसईजेड ने चालू वित्त वर्ष के लिए 36,000 करोड़ रुपये से 38,000 करोड़ रुपये का राजस्व अनुमान और 21,000 करोड़ रुपये से 22,000 करोड़ रुपये का एबिटा पूर्वानुमान दिया है। पूंजीगत व्यय का अनुमान 11,000 करोड़ रुपये से 12,000 करोड़ रुपये रखा गया है।
भाषा प्रेम प्रेम