राहुल गांधी ने कहा, बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण का मुद्दा उठाएंगे
प्रशांत दिलीप
- 07 Aug 2025, 09:31 PM
- Updated: 09:31 PM
नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर विपक्षी दलों के कड़े विरोध के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि वहां एक ‘नाटक’ चल रहा है और कहा कि इस महत्वपूर्ण मुद्दे को राज्य में उठाया जाएगा।
राहुल गांधी ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए गांधी ने आगामी चुनावों के बहिष्कार से संबंधित सवालों को भी टाल दिया।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव की इस टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर कि विपक्ष बिहार में चुनाव का बहिष्कार करने पर विचार कर सकता है, कांग्रेस नेता ने कहा, “विपक्षी दल क्या कार्रवाई करेंगे, आने वाले दिनों में हम इस बारे में कैसे आगे बढ़ेंगे, यह अलग मामला है। इस संवाददाता सम्मेलन का उद्देश्य यही है कि आपको पता होना चाहिए, पूरे देश को और उसके युवाओं को पता होना चाहिए कि आपका मत पवित्र है, जिसे चुराया जा रहा है।”
उन्होंने कहा, “आप जानते हैं कि इसके पीछे कौन से स्रोत हैं, हमने आपको दिखाया है कि यह कैसे किया जा रहा है।”
मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के बारे में विशेष रूप से पूछे जाने पर गांधी ने कहा, “हम बिहार में एसआईआर पर चर्चा करेंगे, यह बहुत महत्वपूर्ण है। लेकिन यहां मैं आपका ध्यान इस सबूत और चुनावी चोरी के मॉडल पर केंद्रित रखना चाहता हूं। मुझे लगता है कि इस मॉडल का इस्तेमाल कई विधानसभा और लोकसभा चुनावों में हो रहा है।”
गांधी ने कहा, “कल हम कांग्रेस अध्यक्ष के साथ बेंगलुरु में एक मार्च निकालने जा रहे हैं। हम इस मुद्दे को उठाएंगे। बेशक, बिहार में एक और नाटक चल रहा है...यह धारणा जोर पकड़ रही है कि भारत में लोकतंत्र नष्ट हो गया है, और मेरे विचार से यह सच है।”
गांधी ने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग भाजपा के साथ मिलीभगत कर रहा है और उनकी मदद कर रहा है।
उन्होंने आंकड़ों के विश्लेषण का हवाला देते हुए निर्वाचन आयोग के माध्यम से भाजपा द्वारा चुनावों में “भारी आपराधिक धोखाधड़ी” किए जाने का विस्फोटक दावा किया और कहा कि यह संविधान के विरुद्ध “अपराध” है।
कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि न्यायपालिका को भी इसमें शामिल होने की जरूरत है, क्योंकि जिस लोकतंत्र से हम इतना प्यार करते हैं, वह मौजूद नहीं है।
गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी ने जो एकत्र किया है, वह “आपराधिक साक्ष्य” है और आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग देश भर में ऐसे सबूतों को नष्ट करने में व्यस्त है।
अपने पूरे संवाददाता सम्मेलन के वीडियो को टैग करते हुए गांधी ने ‘एक्स’ पर कहा, “वोट चोरी हमारे लोकतंत्र पर एक एटम बम है।”
भाषा प्रशांत