दिल्ली: भारतीय परिधान पहने युगल को प्रवेश नहीं देने के मामले में रेस्तरां के मालिक ने मांगी माफी
यासिर जोहेब
- 08 Aug 2025, 09:03 PM
- Updated: 09:03 PM
नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि भारतीय परिधान पहने होने के कारण एक युगल को कथित रूप से एक रेस्तरां में प्रवेश नहीं दिए जाने को लेकर हो रही आलोचना के बीच रेस्तरां मालिक ने एक वीडियो जारी करके घटना के लिए माफी मांगी है और रक्षाबंधन पर पारंपरिक परिधान पहनने वाली महिलाओं के लिए विशेष छूट की घोषणा की है।
कथित घटना तीन अगस्त को पीतमपुरा मेट्रो परिसर स्थित एक रेस्तरां में हुई।
वीडियो में टी-शर्ट पहने एक व्यक्ति और कुर्ता-सलवार पहने एक महिला को कथित तौर पर भारतीय परिधान पहनने के कारण प्रवेश न दिए जाने की शिकायत करते हुए देखा जा सकता है।
युगल ने रेस्तरां के कर्मचारियों पर दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया।
मिश्रा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि रेस्तरां की एक अनौपचारिक नीति रही होगी जिसके तहत भारतीय परिधानों में लोगों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई, जबकि पश्चिमी परिधानों में लोगों को प्रवेश की अनुमति दी गई।
उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने आज सुबह वीडियो देखा और हमें तुरंत मामले की जांच करने के निर्देश दिए। हमारे जिला मजिस्ट्रेट ने भी अधिकारियों के साथ मिलकर रेस्तरां मालिक से सीधे बात की। मालिक अब इस बात पर सहमत हो गए हैं कि रेस्तरां में कपड़ों से जुड़ी कोई भी नीति लागू नहीं की जाएगी।’’
मंत्री ने बताया कि रेस्तरां मालिक ने इस घटना के लिए माफी मांगते हुए एक सार्वजनिक वीडियो भी जारी किया है। उन्होंने बताया कि रेस्तरां के बाहर एक नोटिस लगाया गया है जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि भारतीय पोशाक पहने मेहमानों का स्वागत है।
मिश्रा ने कहा, ‘‘माफी के तौर पर रेस्तरां रक्षाबंधन के अवसर पर भारतीय परिधान पहनने वाली महिलाओं को विशेष छूट भी दे रहा है।’’
उन्होंने कहा कि सरकार का मानना है कि दिल्ली या देश भर में कहीं भी भारतीय परिधान के आधार पर किसी भी प्रकार का प्रतिबंध या भेदभाव अस्वीकार्य है, विशेषकर सार्वजनिक स्थानों जैसे रेस्तरां या मेट्रो स्टेशन के पास के परिसरों में यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इससे पहले दिन में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने युगल का वीडियो सामने आने के बाद अधिकारियों को जांच शुरू करने और आवश्यक कार्रवाई करने के निदेश दिए थे।
भाषा यासिर