निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी पर बैद्यनाथ मंदिर के गर्भगृह में जबरन प्रवेश को लेकर मामला दर्ज
धीरज देवेंद्र
- 08 Aug 2025, 11:39 PM
- Updated: 11:39 PM
रांची, आठ अगस्त (भाषा) झारखंड पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने भाजपा सांसदों - निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी और अन्य के खिलाफ दो अगस्त को देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर के गर्भगृह में जबरन प्रवेश करने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है।
मंदिर के पुजारी कार्तिक नाथ ठाकुर की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी के अनुसार, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के मद्देनजर पवित्र महीने श्रावण के दौरान वीआईपी या वीवीआईपी प्रवेश पर प्रतिबंध के बावजूद दोनों भाजपा सांसदों ने दो अगस्त को रात 8:45 बजे से नौ बजे के बीच मंदिर के गर्भगृह में कथित तौर पर जबरन प्रवेश किया।
एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी, कनिष्ककांत दुबे, शेषाद्रि दुबे और अन्य के खिलाफ बाबा बैद्यनाथ मंदिर पुलिस थाने में मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करने, धार्मिक परंपरा और भावनाओं को ठेस पहुंचाने तथा सुरक्षा कारणों से तैनात पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई कर सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।’’
शिकायत के अनुसार, सांसदों के ‘‘जबरन प्रवेश’’ और पुलिसकर्मियों के साथ ‘‘झड़प’’ के कारण वहां मौजूद हजारों श्रद्धालुओं में भय व्याप्त हो गया और भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।
ठाकुर ने कहा कि उन्होंने सात अगस्त को प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
प्राथमिकी में उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दोनों सांसद ‘कांचा जल पूजा’ अनुष्ठान के दौरान गर्भगृह में दाखिल हो गए, जिसके परिणामस्वरूप अनुष्ठान में व्यवधान उत्पन्न हुआ।
दोनों सांसदों ने हालांकि फोन कॉल का जवाब नहीं दिया।
निशिकांत दुबे ने सोशन मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ पूजा करने के कारण यह मामला है, अभी तक 51 मामले मेरे ऊपर दर्ज है। कल देवघर हवाई अड्डे से सीधे पुलिस थाने जाकर गिरफ़्तारी दूंगा।’’
श्रावण मास में हजारों कांवड़िये बिहार के सुल्तानगंज से गंगाजल भरकर 105 किलोमीटर दूर झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम पर जल चढ़ाते हैं। लगभग 55 लाख कांवड़ियों ने एक महीने से जारी ‘श्रावण मेले’ के दौरान अब तक बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जल चढ़ाया है।
भाषा धीरज