राहुल को बिहार चुनाव में हारने का आभास, इसलिए निर्वाचन आयोग पर 'वोट चोरी' का आरोप लगा रहे : जाधव
धीरज रंजन
- 09 Aug 2025, 07:59 PM
- Updated: 07:59 PM
सांबा/जम्मू, नौ अगस्त (भाषा) केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में हार का आभास हो गया है और इसलिए वह निर्वाचन आयोग पर आरोप लगा रहे हैं।
मंत्री ने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य सीमा पार आतंकवादी ढांचे को ध्वस्त करना था, न कि पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध की घोषणा करना।
आयुष (स्वतंत्र प्रभार) और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री जाधव सांबा जिले के विजयपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में ‘सिंदूर महा रक्तदान’ शिविर का उद्घाटन करने के बाद मीडिया को संबोधित कर रहे थे।
सरकार के अनुसार, महाराष्ट्र के 1,000 से अधिक पहलवान सशस्त्र बलों के लिए आयोजित विशेष शिविर में रक्तदान करेंगे।
मंत्री ने यह आलोचना कांग्रेस नेता द्वारा सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और निर्वाचन आयोग में मिलीभगत होने तथा चुनावों में ‘‘बड़े पैमाने पर आपराधिक धोखाधड़ी’’ करने के आरोपों के जवाब में की।
जाधव ने राहुल के आरोप पर कहा कि भारत लोकतंत्र द्वारा चलाया जाता है और निर्वाचन निकाय लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है।
मंत्री ने कहा, ‘‘अगर किसी को लगता है कि उसे न्याय नहीं मिल रहा है, तो वह उच्चतम न्यायालय का रुख करने के लिए स्वतंत्र है। निर्वाचन आयोग ने उनसे हलफनामा दाखिल करने को कहा है, लेकिन उनका कहना है कि उन्होंने संसद में शपथ ले ली है। इस तरह उन्होंने खुद को मुश्किल में डाल दिया है।"
जाधव ने कहा कि जब कांग्रेस ने महाराष्ट्र में लोकसभा की अधिक सीटें जीतीं तो उसने निर्वाचन आयोग की प्रशंसा की, लेकिन जब बाद में वे विधानसभा चुनाव हार गए तो निर्वाचन आयोग पर आरोप लगाना शुरू कर दिया।
मंत्री ने कहा कि निर्वाचन आयोग पारदर्शी तरीके से काम कर रहा है और गांधी के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘हकीकत यह है कि उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव (जो इस साल के अंत में होने की संभावना है) में हार अहसास है, इसलिए वे इस तरह के बयान दे रहे हैं।’’
उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर की घोषणा की और भारतीय सेना ने पाकिस्तान में नौ आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया। यह पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध की घोषणा नहीं थी। अगर कोई आतंकवादी हमला होता है, तो हमारी सेना पड़ोसी देश में आतंकवादियों को फिर से निशाना बनाएगी।’’
जाधव ने आगे कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है।’’
‘संघर्षविराम और शुल्क पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणियों पर, मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि भारत अपने 144 करोड़ नागरिकों के हित में काम करेगा और अपनी रक्षा कर सकता है।
महाराष्ट्र में भाषा विवाद पर, जाधव ने मराठी के इस्तेमाल का बचाव किया।
उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र मराठी लोगों का राज्य है और यहां आने वाले हर व्यक्ति को मराठी सीखनी चाहिए। जब हम किसी अन्य स्थान पर जाते हैं, तो हम स्थानीय भाषा सीखने की भी कोशिश करते हैं।’’
भाषा धीरज