आरजी कर प्रदर्शन : कोलकाता पुलिस ने भाजपा विधायक को समन जारी किया
खारी सिम्मी
- 12 Aug 2025, 04:42 PM
- Updated: 04:42 PM
कोलकाता, 12 अगस्त (भाषा) कोलकाता पुलिस ने आरजी कर बलात्कार एवं हत्या मामले के एक साल पूरा होने पर विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों को कथित तौर पर धमकाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक एवं पूर्व भारतीय क्रिकेटर अशोक डिंडा को मंगलवार को समन जारी किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि डिंडा को 17 अगस्त को न्यू मार्केट पुलिस थाने के अधिकारियों के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है।
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को कहा, ‘‘शनिवार की रैली के दौरान डिंडा ने हमारे अधिकारियों को धमकाया और अन्य लोगों को ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला करने के लिए उकसाया। उन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक अधिकारी के सुरक्षाकर्मी पर भी हमला किया। इस संबंध में उन्हें 17 अगस्त को न्यू मार्केट पुलिस थाने में पेश होने के लिए नोटिस जारी किया गया है।’’
उन्होंने बताया कि डिंडा के पुलिस अधिकारियों को धमकाने और गाली देने के वीडियो फुटेज भी जब्त किए गए हैं।
डिंडा ने नौ अगस्त को एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा था, ‘‘वह दिन दूर नहीं जब पुलिस को भी बुरी तरह पीटा जाएगा। मैं स्पष्ट रूप से कह रहा हूं कि यदि हमारे पार्टी नेतृत्व ने हरी झंडी दे दी, तो हम पुलिस को ऐसे पीटेंगे कि उसे ममता बनर्जी के ‘आंचल’ के पीछे छिपना पड़ेगा।’’
उन्होंने कहा था, ‘‘हम शांतिपूर्वक रैली कर रहे थे लेकिन पुलिस ने बिना किसी कारण के हम पर लाठीचार्ज किया। मैं एक विधायक हूं और मैं यह कह रहा हूं।’’
कोलकाता पुलिस ने नौ अगस्त को पश्चिम बंगाल सचिवालय की ओर मार्च के दौरान सुरक्षा कर्मियों के काम में बाधा डालने, उन पर हमला करने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में कुल सात मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से पांच मामले कोलकाता पुलिस और दो हावड़ा पुलिस ने दर्ज किए हैं।
शनिवार को कोलकाता और उससे सटे हावड़ा में हिंसक प्रदर्शन हुआ। यह प्रदर्शन राज्य सरकार द्वारा संचालित आरजी कर अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार और उसकी हत्या की घटना के एक साल पूरा होने के मौके पर किया गया था। इस दौरान मृतक चिकित्सक की मां को सिर में चोट लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।
डिंडा के अलावा, पुलिस ने भाजपा विधायक अग्निमित्र पॉल और पार्टी के एक अन्य नेता कौस्तव बागची के खिलाफ भी मामले दर्ज किए हैं।
अधिकारी ने बताया कि एक राजनीतिक दल के कुछ नेताओं और समर्थकों के खिलाफ न्यू मार्केट थाने में चार और कोलकाता पुलिस के हेयर स्ट्रीट थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
कोलकाता पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘विरोध मार्च को लेकर कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन करने के आरोप में हेयर स्ट्रीट थाने में मामला दर्ज किया गया है। प्रदर्शनकारी रैली के लिए निर्धारित स्थल आरआर एवेन्यू नहीं गए और उन्होंने पार्क स्ट्रीट की ओर मार्च निकाला। उन पर सार्वजनिक मार्ग में बाधा डालने और एक लोक सेवक के वैध आदेश की अवज्ञा करने का मामला दर्ज किया गया है।’’
भाषा
खारी