प्रधानमंत्री मोदी ने 11 साल की प्रगति, समृद्ध भारत की व्यापक रणनीति पर रूपरेखा पेश की: शाह
सुभाष दिलीप
- 15 Aug 2025, 10:05 PM
- Updated: 10:05 PM
नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पिछले 11 वर्षों में देश द्वारा की गई प्रगति, मौजूदा ताकत और समृद्ध भारत की रणनीति की व्यापक रूपरेखा प्रस्तुत की।
शाह ने यह भी कहा कि चाहे वह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से आतंकवादियों का सफाया हो, 'मिशन सुदर्शन चक्र' के माध्यम से देश के बुनियादी ढांचे को सुरक्षित करने की योजना हो, या 'हाई-पावर्ड डेमोग्राफी मिशन' के माध्यम से घुसपैठिया मुक्त भारत बनाने का संकल्प हो, मोदी सरकार राष्ट्र को मजबूत और सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘इस साल दिवाली के दौरान 'प्रधानमंत्री विकासशील भारत रोजगार योजना' और महत्वपूर्ण जीएसटी राहत उपायों की घोषणा से नागरिकों का जीवन आसान होगा और छोटे उद्यमों को बढ़ावा मिलेगा।’’
उन्होंने कहा कि 'प्रधानमंत्री विकासशील भारत रोजगार योजना' के तहत, निजी क्षेत्र में पहली बार नौकरी पाने वालों को 15,000 रुपये मिलेंगे और अधिक रोजगार पैदा करने वाली कंपनियों को भी प्रोत्साहन राशि मिलेगी।
शाह ने कहा कि इस पहल से लगभग 3.5 करोड़ लोगों को लाभ होगा, जो भारतीय युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में उनकी यात्रा को मजबूत करेगा।
गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार छोटे व्यवसायों को सशक्त बनाकर आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मजबूत कदम उठा रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘लाल किले की प्राचीर से, प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र को दिवाली के उपहार के रूप में अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों की घोषणा की। इन सुधारों से न केवल छोटे उद्योगों को काफी फायदा होगा, बल्कि रोजमर्रा की जरूरत की चीजें भी सस्ती होंगी, जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था को नयी गति मिलेगी।’’
गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 'मिशन सुदर्शन चक्र' की शुरुआत करके एक ऐतिहासिक घोषणा की है। उन्होंने कहा, ‘‘इस मिशन का उद्देश्य न केवल दुश्मन के हमलों को बेअसर करना है, बल्कि सुदर्शन चक्र की तरह प्रभावशाली जवाबी हमले भी करना है। यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा को अभेद्य बनाने और शत्रुओं पर लक्षित हमले करने में मील का पत्थर साबित होगा।’’
शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र निर्माण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के 100 साल के समृद्ध इतिहास और योगदान को भी सराहा और देश की 100 साल की प्रगति यात्रा में अद्वितीय योगदान देने वाले सभी स्वयंसेवकों का स्मरण किया।
उन्होंने कहा, ‘‘पिछली शताब्दी से, आरएसएस ने सेवा, समर्पण, संगठन और अनुशासन के साथ व्यक्तिगत विकास के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के अपने संकल्प को पूरा किया है।’’
भाषा सुभाष