दिल्ली की 'मुख्य सेविका' के रूप में काम कर रही हूं : मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
सुभाष पवनेश
- 15 Aug 2025, 10:23 PM
- Updated: 10:23 PM
नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा) स्वतंत्रता दिवस पर अपने पहले भाषण में, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को भाजपा सरकार की शुरूआती छह महीनों में हुई प्रगति का उल्लेख किया तथा यमुना नदी के पुनरुद्धार, दिल्ली में देश का सर्वश्रेष्ठ बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने, जरूरतमंदों को 5 रुपये में भोजन मुहैया करने वाली ‘अटल कैंटीन’ खोलने और ‘गिग वर्कर्स’ के लिए एक कल्याण बोर्ड स्थापित करने का संकल्प लिया।
भारी बारिश के बीच, गुप्ता ने छत्रसाल स्टेडियम में अपने भाषण में खुद को दिल्ली की ‘‘मुख्य सेविका’’ बताया और कहा कि भाजपा सरकार शहर को गंदगी, भ्रष्टाचार और लालफीताशाही से मुक्त करने के लिए काम करेगी।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को यहां छत्रसाल स्टेडियम में अपना पहला स्वतंत्रता दिवस भाषण दिया तथा अपने संबोधन के बाद तेज बारिश के बीच स्कूली बच्चों से मुलाकात की।
गुप्ता ने बच्चों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं तथा परेड प्रतिभागियों और सुरक्षाकर्मियों से हाथ मिलाया।
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पास आपके साथ साझा करने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन तेज बारिश हो रही है और बच्चे अभी भी उसमें बहादुरी से बैठे हैं।’’
मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह से कहा कि वे स्वयं की तथा परेड में भाग लेने वालों की इस बात के लिए सराहना करें कि उन्होंने कार्यक्रम के दौरान भारी बारिश से बचने की कोशिश नहीं की।
अपने भाषण में, गुप्ता ने यमुना नदी के पुनरुद्धार, विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के निर्माण, शहर को गंदगी, भ्रष्टाचार और लालफीताशाही से मुक्त करने और जरूरतमंदों के लिए पांच रुपये में भोजन मुहैया करने वाली 'अटल कैंटीन' शुरू करने का संकल्प लिया।
दिल्ली को ‘‘देश का दिल’’ और यमुना नदी को शहर की ‘‘आत्मा’’ बताते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार विभिन्न उपायों के माध्यम से राष्ट्रीय राजधानी के कायाकल्प के लिए काम कर रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं यमुना के कायाकल्प का सिर्फ़ वादा ही नहीं, बल्कि संकल्प भी लेती हूं। यमुना की सफाई के लिए पहले भी कई वादे किए गए थे, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ।’’
उन्होंने ‘गिग वर्कर्स’ के लिए एक कल्याण बोर्ड की भी घोषणा की और हर झुग्गी-झोपड़ी निवासी को एक 'पक्का' घर देने का वादा किया।
गुप्ता ने कहा, ‘‘मैं अपने बहादुर सैनिकों, बच्चों, यहां मौजूद भाइयों और बहनों के प्रति हार्दिक सम्मान व्यक्त करना चाहती हूं, जिन्होंने इस भारी बारिश में भी इतनी ताकत और समर्पण प्रदर्शित किया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पहली बार, हम दिल्ली में खेलों के विकास में योगदान देने वाले युवाओं के लिए रोजगार सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।’’
भाषा
सुभाष