असम: एजेपी नेता जगदीश भुइयां ने फर्जी पत्र को लेकर साइबर अपराध की शिकायत दी
अमित प्रशांत
- 16 Aug 2025, 08:11 PM
- Updated: 08:11 PM
गुवाहाटी, 16 अगस्त (भाषा) असम जातीय परिषद (एजेपी) महासचिव जगदीश भुइयां ने शनिवार को यहां साइबर अपराध पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज करायी कि उनके फर्जी हस्ताक्षर वाला और रायजोर दल के प्रमुख अखिल गोगोई को संबोधित एक फर्जी पत्र उन्हें बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया है।
भुइयां ने पुलिस थाने के प्रभारी को दी गई अपनी शिकायत में कहा कि 13 अगस्त को पार्टी के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली की यात्रा के दौरान उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और उपनेता गौरव गोगोई से मुलाकात की थी, ताकि असम समझौते पर हस्ताक्षर के 40 साल बाद इसे लागू करने में आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की जा सके और इन चिंताओं को राष्ट्रीय स्तर पर उठाया जा सके।
उन्होंने कहा, ‘‘इस दौरान एक पत्र प्रसारित किया गया जिसमें झूठा दावा किया गया कि मैंने अखिल गोगोई से माफी मांगी है क्योंकि मैंने उपरोक्त राष्ट्रीय नेताओं से मिलने से पहले उन्हें सूचित नहीं किया था। इस जाली पत्र की सामग्री मानहानिकारक है, जिसका उद्देश्य मेरी प्रतिष्ठा को धूमिल करना और जनता की नजरों में मुझे बदनाम करना है।’’
भुइयां ने सोशल मीडिया पोस्ट के स्क्रीनशॉट के साथ-साथ इसे पोस्ट करने वाले लोगों के अकाउंट के लिंक भी संलग्न किए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एक व्यक्ति ने शुक्रवार को यह जाली दस्तावेज पोस्ट किया था, लेकिन बाद में उसे हटा दिया। उन्होंने दावा कि उक्त व्यक्ति ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर खुद को असम भाजपा का मीडिया इकाई से जुड़ा बताया था।
एजेपी नेता ने कहा, ‘‘जाली पत्र बनाने और प्रसारित करने का यह कृत्य भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के तहत अपराध है।’’
उन्होंने साइबर अपराध निरोधी अधिकारियों से मामले की तत्काल जांच करने, इसके दोषियों की पहचान करने और इस दुर्भावनापूर्ण कृत्य के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि शिकायत की जांच की जा रही है और जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
भाषा
अमित