नगर निगम अधिकारियों को छोटी जगहों पर बनी अनधिकृत इमारतों की जांच करनी चाहिए: मंत्री परमेश्वर
राखी माधव
- 16 Aug 2025, 08:59 PM
- Updated: 08:59 PM
बेंगलुरु, 16 अगस्त (भाषा) कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने शनिवार को कहा कि हजारों इमारतें बिना उचित अनुमति के छोटी जगहों पर बनाई जा रही हैं और बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) को उनकी जांच करनी चाहिए।
मंत्री की यह टिप्पणी यहां के के.आर. मार्केट के पास नागरथपेट क्षेत्र में प्लास्टिक के सामान की निर्माण इकाई में आग लगने की घटना के बाद आई है जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों समेत पांच लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने मृतकों की पहचान मदन सिंह (38), संगीता (33) और उनके दो बच्चों रितेश (7) और विहान (5) तथा पड़ोसी सुरेश कुमार (26) के रूप में की है।
पुलिस के अनुसार, मदन सिंह राजस्थान के मूल निवासी थे और लगभग 10 सालों से इस इमारत को किराए पर ले रखा था। वह एक छोटी फैक्टरी चलाते थे जहां प्लास्टिक के सामान के साथ-साथ चटाई भी बनायी जाती थी। वह इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर रहते थे।
परमेश्वर ने कहा, "बीबीएमपी व्यापार लाइसेंस जारी करता है। हमें ऐसी दुर्घटनाओं के बारे में तभी पता चलता है जब वे घटित होती हैं। अधिकांश लोगों ने बिना अनुमति के गोदाम जैसी संरचनाएं बना ली हैं और वहीं रहते भी हैं। बीबीएमपी को इस ओर ध्यान देना चाहिए।"
मुआवजे के संबंध में पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देते हुए परमेश्वर ने कहा कि वह मुख्यमंत्री से इस विषय पर बात करेंगे।
बाद में संवाददाताओं से बात करते हुए बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त सीमांत कुमार सिंह ने कहा कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका है।
उन्होंने बताया कि आग भूतल पर लगी और फिर दूसरी और तीसरी मंजिल तक फैल गई।
उन्होंने बताया कि तीसरी मंजिल पर स्थित जिस कमरे में महिला और दोनों बच्चों के शव मिले, वह बाहर से बंद था।
मदन के बड़े भाई गोपाल सिंह ने हलासुरु गेट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत के अनुसार, इमारत के मालिकों ने सुरक्षा मंजूरी या उचित अनुमति प्राप्त किए बिना तथा पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था और आपातकालीन निकास की व्यवस्था किए बिना, अवैध रूप से इमारत का निर्माण किया।
शिकायत में कहा गया है, "उन्होंने बिना किसी एहतियाती उपाय के दुकानों, गोदामों और यहां तक कि आवासीय उद्देश्यों के लिए परिसर को किराए पर दे दिया, जबकि उन्हें अच्छी तरह पता था कि आग या अन्य दुर्घटनाओं की स्थिति में बचने का कोई साधन नहीं होगा।"
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें सुबह करीब तीन बजकर 14 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली।
एक अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए आठ वाहन लगाए गए हैं और 55 दमकलकर्मी तथा 21 अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘यह एक तरह का गोदाम है जहां काफी सामान रखा हुआ है। इस वजह से आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है।’’
अधिकारियों ने बताया कि यह इमारत शहर के घनी आबादी वाले कारोबारी इलाके में स्थित है।
भाषा राखी