पंजाब: सभी सीमावर्ती जिलों में 14 मई को स्कूल खुलेंगे
जितेंद्र नेत्रपाल
- 13 May 2025, 11:56 PM
- Updated: 11:56 PM
चंडीगढ़, 13 मई (भाषा) पाकिस्तान की सीमा से सटे पंजाब के पांच जिलों में स्कूल बुधवार को फिर से खुलेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पंजाब की पाकिस्तान के साथ 553 किलोमीटर लंबी सीमा लगती है, जो अमृतसर, तरनतारन, पठानकोट, फाजिल्का, फिरोजपुर और गुरदासपुर जिलों तक फैली हुई है।
गुरदासपुर में मंगलवार को स्कूल खुल गए जबकि अन्य पांच सीमावर्ती जिलों में अधिकारियों ने बताया कि शैक्षणिक संस्थान बुधवार से खुलेंगे।
भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य गतिरोध बढ़ने के कारण पंजाब सरकार ने आठ मई को शैक्षणिक संस्थानों को तीन दिन के लिए बंद करने का आदेश दिया था।
सोमवार को अधिकतर जिलों में स्कूल खुल गए लेकिन छह सीमावर्ती जिलों और संगरूर में वे बंद रहे।
पठानकोट, तरनतारन और अमृतसर के जिला अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि बुधवार को सभी स्कूल फिर से खुलेंगे। अमृतसर जिला प्रशासन के मुताबिक, “कल (बुधवार) पूर्वाह्व 10:30 बजे से अपराह्न ढाई बजे तक स्कूल खुलेंगे।”
अमृतसर और पठानकोट के जिला अधिकारियों ने नागरिकों से मंगलवार को स्वैच्छिक ‘ब्लैकआउट’ का भी आग्रह किया।
अमृतसर की उपायुक्त साक्षी साहनी ने एक संदेश में कहा, “हम रात आठ बजे स्ट्रीट लाइट बंद कर देंगे। कृपया इस समय अपनी सभी बाहरी लाइट बंद करके स्वैच्छिक ‘ब्लैकआउट’ का पालन करें।”
उन्होंने संदेश में कहा, “घर के अंदर जाने के बाद, कृपया कम से कम रोशनी का इस्तेमाल करें या सुनिश्चित करें कि रोशनी बाहर न जाए। हालांकि, अगर ‘रेड अलर्ट’ है, तो कृपया घर के अंदर की लाइटों को भी बंद कर दें और खिड़कियों से दूर रहें।”
साक्षी ने कहा, “हम बिजली काटना नहीं चाहते हैं। हालांकि, अगर ‘रेड अलर्ट’ है और हमें लगता है कि कोई अनुपालन नहीं हो रहा है, तो हमें बिजली काटने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।”
अमृतसर जिला प्रशासन ने मंगलवार सुबह कहा कि लोग सामान्य दिनों की तरह अपने कामकाज पुन: शुरू कर सकते हैं।
जिले में हवाई अड्डा बंद होने और बिजली आपूर्ति ठप होने के बाद अमृतसर जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान सोमवार शाम को दिल्ली लौट गई।
सोमवार शाम को जालंधर इलाके में ड्रोन गतिविधि देखी गई, जिसके बाद कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप कर दी गई। उपायुक्त हिमांशु अग्रवाल ने सोमवार शाम बताया कि सशस्त्र बलों ने जालंधर के गांव मंड के पास एक संदिग्ध ‘‘ड्रोन’’ को मार गिराया।
भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष रुकने के बाद पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में सोमवार को हालात सामान्य रहे और बाजारों में लोगों की भीड़-भाड़ देखी गई। हालांकि, एहतियातन कुछ जिलों में स्कूल बंद रखे गए हैं।
चार दिन तक सीमा पार से ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद शनिवार अपराह्न भारत और पाकिस्तान के बीच तत्काल प्रभाव से सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी।
भाषा जितेंद्र