पंजाब में आईएसआई संचालित तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, 85 किलोग्राम हेरोइन बरामद
रंजन रंजन अविनाश
- 16 May 2025, 08:33 PM
- Updated: 08:33 PM
चंडीगढ़, 16 मई (भाषा) पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने पाकिस्तान स्थित और आईएसआई नियंत्रित नार्को-तस्करी ‘मॉड्यूल’ का भंडाफोड़ किया है और भारत में इससे संबंधित गतिविधियां चलाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर 85 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गयी है।
पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव ने इसे ’’वर्ष 2025 की सबसे बड़ी ड्रग जब्ती’’ करार दिया। उन्होंने बताया कि भारतीय तस्कर की पहचान अमृतसर के भिट्टेवाड़ गांव निवासी अमरजोत सिंह उर्फ जोता संधू के रूप में हुई है।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट के माध्यम से बताया, "तरनतारन पुलिस ने आईएसआई नियंत्रित व पाकिस्तान आधारित मादक पदार्थ तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है, जिसे ब्रिटेन में रहने वाले तस्कर लल्ली द्वारा संचालित किया जा रहा था। उसके भारत स्थित सहयोगी अमरजोत सिंह उर्फ जोता संधू को गिरफ्तार किया गया है, जो अमृतसर ग्रामीण के भिट्टेवाड़ गांव का निवासी है। उसके पास से 85 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है। यह 2025 की सबसे बड़ी बरामदगी है।’’
इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) पाकिस्तान की सैन्य खुफिया एजेंसी है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।
डीजीपी यादव ने कहा, "हम विभिन्न सुरागों पर सक्रियता से काम कर रहे हैं तथा आने वाले दिनों में और लोगों के गिरफ्तार होने तथा बरामदगी की उम्मीद है।"
उन्होंने यह भी दोहराया कि पंजाब पुलिस नशे के खिलाफ अपनी लड़ाई में पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस तरह की बड़ी बरामदगी राज्य को नशा मुक्त बनाने के हमारे संकल्प को मजबूत करती है।
इस बीच, यादव ने एक बयान जारी कर कहा कि अमरजोत सिंह अपने घर का इस्तेमाल नेटवर्क के लिए प्रमुख ठिकाने के रूप में कर रहा था और वह ब्रिटेन स्थित अपने आका लल्ली के इशारे पर काम कर रहा था और सीमा पार के तस्करों से मादक पदार्थों की खेप प्राप्त कर रहा था। उन्होंने कहा कि तस्करी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा था।
उन्होंने कहा कि जांच में यह भी पता चला है कि अमरजोत सिंह ने विभिन्न सीमा चौकियों से हेरोइन की खेप एकत्र की और उन्हें पंजाब के विभिन्न क्षेत्रों में स्थानीय तस्करों के बीच वितरित किया।
तरनतारन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अभिमन्यु राणा ने बताया कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने अभियान चलाया और तरनतारन के चभल रोड से अमरजोत सिंह को गिरफ्तार किया तथा उसके स्कूटर से पांच किलोग्राम हेरोइन बरामद की।
एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि उसने रख सराय अमानत खां में तथा अपने घर में एक वाशिंग मशीन में 40-40 किलोग्राम हेरोइन की दो खेप छिपा रखी है ।
उन्होंने बताया कि दोनों स्थानों पर टीमें भेजी गईं और उन्होंने प्रतिबंधित पदार्थ जब्त कर लिया, जिससे कुल बरामदगी 85 किलोग्राम हो गई।
इस संबंध में तरनतारन शहर पुलिस स्टेशन में कानून के विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा रंजन रंजन