देवेंद्र लगातार पाक खुफिया अधिकारियों के संपर्क में था, जानकारी साझा करता था: हरियाणा पुलिस
खारी शफीक
- 19 May 2025, 11:21 PM
- Updated: 11:21 PM
चंडीगढ़, 19 मई (भाषा) जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया 25 वर्षीय देवेंद्र सिंह लगातार उन पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों या पीआईओ के संपर्क में था जिनसे वह पड़ोसी देश में मिला था और उनके साथ जानकारी साझा करता था। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
कैथल की पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने पिछले सप्ताह कहा था कि सिंह के पीआईओ के साथ संबंध एक अलग मामले में पूछताछ के दौरान सामने आए थे।
पुलिस अधीक्षक ने कहा था कि कैथल जिले के गुहला क्षेत्र के मूल निवासी को एक सप्ताह पहले हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
पिछले 15 दिन में एक यूट्यूबर सहित हरियाणा के पांच लोगों को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ा गया है।
इन पांच लोगों में हिसार की निवासी ज्योति मल्होत्रा भी शामिल हैं जिनके यूट्यूब चैनल पर इस समय 3.87 लाख सब्सक्राइबर हैं।
सूत्रों ने बताया कि हरियाणा पुलिस ने सोमवार को एक और संदिग्ध को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है ताकि पता लगाया जा सके कि उसकी जासूसी गतिविधियों में कोई संलिप्तता तो नहीं है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पानीपत के समालखा में एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘जब ऐसे मामले सामने आते हैं तो पुलिस कार्रवाई करती है और वे कार्रवाई कर रहे हैं।’’
इस बीच, कैथल की पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को पता चला है कि पंजाब के पटियाला के एक कॉलेज से राजनीति विज्ञान में मास्टर डिग्री हासिल करने वाला देवेंद्र सिंह पिछले साल नवंबर में पाकिस्तान में धर्मिक स्थल पर गया था।
कैथल में सोमवार को पुलिस अधीक्षक मोदी ने कहा, ‘‘हमने तलाशी ली और कुछ उपकरण जब्त किए हैं। हमने उपकरणों से बहुत सारा डेटा बरामद किया है और उनका विश्लेषण किया जा रहा है।’’
उन्होंने कहा कि सिंह भारत लौटने के बाद भी पीआईओ के संपर्क में रहा।
उन्होंने कहा, ‘‘संदेशों में क्या लिखा था इसे पुनः प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं... हम चाहते हैं कि उसका रिमांड बढ़ाया जाए ताकि उससे पूछताछ की जा सके कि उसने जो डेटा भेजा था उसकी सामग्री क्या थी।’’
इस बीच, कैथल की एक अदालत ने सोमवार को सिंह की पुलिस रिमांड चार दिन के लिए बढ़ा दी।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सिंह एक महिला पीआईओ के संपर्क में था।
उन्होंने कहा कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि वह राज्य में गिरफ्तार किए गए अन्य कथित जासूसों के संपर्क में था या नहीं।
इस बीच, अंबाला में हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा, ‘‘सरकार हर मोर्चे पर कार्रवाई कर रही है, चाहे वह सीमा पर हो या पाकिस्तान की नापाक गतिविधियों पर नजर रखना हो या अपने देश में उन लोगों (हाल की गिरफ्तारियों का जिक्र करते हुए) पर नजर रखना हो जो दुश्मन की मदद कर रहे हैं।’’
भाषा खारी