एलएनजेपी अस्पताल की एक इमारत के निर्माण में हुई अनियमितता, उप राज्यपाल को भेजी फाइल : वर्मा
धीरज पवनेश
- 05 Aug 2025, 07:58 PM
- Updated: 07:58 PM
नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा)दिल्ली सरकार ने मंगलवार को पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर लोक नायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल के एक नए खंड के निर्माण में अनियमितताओं का आरोप लगाया।
यह आरोप ऐसे समय लगाया गया है जब एक दिन पहले ही पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को कथित भ्रष्टाचार के एक मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) मामलों की विशेष अदालत से राहत मिली है।
दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी)के मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि सरकार ने मामले की जांच के लिए उपराज्यपाल वी के सक्सेना को फाइल भेज दी है।
उन्होंने कहा, ‘‘एलएनजेपी अस्पताल में नए ब्लॉक के निर्माण के लिए स्वीकृत बजट में 650 करोड़ रुपये की वृद्धि की गई। (पूर्व) पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन ने इसमें बदलाव करवाए।’’
वर्मा ने संवाददाताओं से कहा,‘‘वह(जैन) निरीक्षण पर जाते थे और बदलाव का सुझाव देते थे, जिससे लागत बढ़ी। 650 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ था। हमने इस मामले में फाइल उपराज्यपाल को भेज दी है। वह इसे एसीबी (भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो) या सीबीआई को भेज देंगे।’’
उप राज्यपाल ने पिछले साल ‘प्रक्रियागत खामियों’ की जांच के लिए एक समिति गठित की थी। समिति ने पाया कि मूल अनुबंध राशि 465 करोड़ रुपये थी, जो लगभग 243 प्रतिशत बढ़कर 1,139 करोड़ रुपये हो गई।
सूत्रों के मुताबिक समिति ने दिल्ली के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री जैन के कार्यकाल के दौरान परामर्श कार्यों में कथित अनियमितताओं और उल्लंघनों को उजागर किया। उन्होंने बताया कि समिति ने संकेत दिया है कि एक पसंदीदा वास्तुकार सलाहकार की नियुक्ति बिना उचित निविदा के की गई, जिससे खरीद नियमों और सामान्य वित्तीय नियमों (जीएफआर) का उल्लंघन हुआ।
आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से तत्काल वर्मा के आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
सीबीआई की विशेष अदालत ने जैन को बड़ी राहत देते हुए सोमवार को केंद्रीय एजेंसी द्वारा मामला बंद करने की अर्जी स्वीकार कर ली जो 2018 में जैन और अन्य के खिलाफ विभाग के लिए एक क्रिएटिव टीम की नियुक्ति में कथित भ्रष्टाचार से संबंधित मामले में दायर की गई थी। अदालत ने कहा कि ‘‘जांच में कोई आपराधिक गतिविधि या सरकार को गलत तरीके से नुकसान पहुंचाने की बात नहीं पाई गई।’’
भाषा धीरज