दिल्ली : सांसद की चेन छीनने का आरोपी गिरफ्तार, आभूषण बरामद
रवि कांत रवि कांत देवेंद्र
- 06 Aug 2025, 08:08 PM
- Updated: 08:08 PM
नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) दिल्ली पुलिस ने उच्च सुरक्षा वाले चाणक्यपुरी इलाके में कांग्रेस सांसद आर. सुधा की सोने की चेन छीनने के आरोप में 24 वर्षीय एक अपराधी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
सुधा तमिलनाडु से कांग्रेस सांसद हैं। वह सोमवार को तमिलनाडु भवन के पास सुबह की सैर पर निकली थीं, तभी एक हेलमेट पहने एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने उनकी सोने की चेन छीन ली थी और इस दौरान उनके कपड़े भी फट गए थे। इस घटना में सांसद को मामूली चोट आई थी।
पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान सोहन रावत उर्फ बुग्गू के रूप में हुई है और उसे बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की कई टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी गतिविधियों पर नजर रख रही थीं।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘रावत पहले भी 26 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है, जिनमें से अधिकतर चोरी और झपटमारी से जुड़े हुए हैं। इस साल की शुरुआत में अंबेडकर नगर इलाके में वाहन चोरी के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद उसे 27 जून को जमानत पर जेल से रिहा किया गया था। ’’
उन्होंने बताया कि ‘एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड’ (एएटीएस), दक्षिण पश्चिम और नयी दिल्ली जिलों की ऑपरेशन इकाइयों सहित दिल्ली पुलिस की कई इकाइयां आरोपी का पता लगाने और उसे पकड़ने में जुटी हुई थीं।
पुलिस ने गिरफ्तारी के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि शुरुआत में तमिलनाडु भवन और निर्भया योजना के तहत अन्य प्रमुख मार्गों के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। संदिग्ध को मथुरा रोड होते हुए आश्रम चौक के पास तक देखा गया।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमने हाल में रिहा हुए अपराधियों के दस्तावेजों की जांच की और सीसीटीवी में कैद हुई झपटमार की तस्वीर को स्थानीय नेटवर्क पर प्रसारित किया।’’
पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह एक गुप्त सूचना के आधार पर बीआरटी कॉरिडोर पर पुष्पा भवन के पास आरोपी की मौजूदगी का संकेत मिला था।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ जाल बिछाया गया और रावत को उस चोरी के स्कूटर के साथ पकड़ लिया गया जिसका इस्तेमाल उसने वारदात में किया था। उसने वही कपड़े पहने हुए थे जो उसने झपटमारी के दौरान पहने थे, जिससे उसकी पहचान पुख्ता हो गई। ’’
पूछताछ में रावत ने अपनी संलिप्तता कबूल कर ली। पुलिस ने बताया कि जिस स्कूटर का उसने इस्तेमाल किया था, वह पुल प्रह्लादपुर इलाके से चोरी हुआ था। उसके पास से चार मोबाइल फोन और निज़ामुद्दीन थाने से चोरी की गई एक और मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।
पुलिस ने रावत के अपराध संबंधी आंकड़े साझा करते हुए बताया कि उसका आपराधिक इतिहास कई पुलिस थाना क्षेत्रों तक फैला हुआ है, जिनमें अमर कॉलोनी, आर.के.पुरम, लाजपत नगर, मंडावली, अंबेडकर नगर, हौज खास, कालकाजी, नारायणा, डिफेंस कॉलोनी, साकेत और निजामुद्दीन शामिल हैं।
अधिकारी ने दावा किया कि उसकी गिरफ्तारी से झपटमारी और चोरी के छह मामले सुलझ गए हैं। पुलिस ने बताया कि उन्होंने कांग्रेस सांसद से छीनी गई सोने की चेन बरामद कर ली है जिसका वजन 30.90 ग्राम है।
पुलिस के अनुसार रावत ने सिर्फ़ आठवीं कक्षा तक ही पढ़ा है। वह शादीशुदा है, लेकिन अपनी पत्नी से एक साल से ज़्यादा समय से अलग है। उसका परिवार चिराग दिल्ली में रहता है, लेकिन उसकी लगातार आपराधिक गतिविधियों के कारण परिवार ने उसे त्याग दिया है। अपराध की दुनिया में आने से पहले वह सेल्समैन का काम करता था।
पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, नयी दिल्ली जिले में झपटमारी से संबंधित सूचनाओं में 48 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
भाषा रवि कांत रवि कांत