अयोध्या के श्री रामजन्मभूमि में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य उत्सव, फूलों से सजा मंदिर
सं आनन्द राजकुमार
- 16 Aug 2025, 10:25 PM
- Updated: 10:25 PM
अयोध्या (उप्र) 16 अगस्त (भाषा) अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर गर्भगृह में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जा रहा है। इस मौके पर रामलला का विशेष श्रृंगार भी किया गया है। मंदिर ट्रस्ट ने यह जानकारी दी।
राम मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, रामलला के गर्भगृह के सामने शनिवार/रविवार की मध्य रात्रि श्रीकृष्ण का जन्म होगा और इस उत्सव को भव्य स्वरूप मिलेगा। मंदिर को फूलों और रोशनी से सजाया गया है तथा रामलला का विशेष श्रृंगार कर उन्हें पीले वस्त्र पहनाए गए हैं।
राम मंदिर के एक पदाधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आधी रात को कान्हा के जन्म की बधाई गीत और सोहर गाए जाएंगे एवं प्रसाद वितरित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि भाद्रपद कृष्ण अष्टमी पर, जब ब्रज क्षेत्र समेत पूरा देश भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की खुशी में डूबा होगा, राम जन्मभूमि परिसर में भी उत्सव अपने पूरे भव्य रूप में होगा और हर्षोल्लास का माहौल बनेगा तथा बधाइयां गूंजेंगी और भजन गाए जाएंगे।
देवकीनंदन के धरती पर अवतरण का आनंद हर जगह दिखाई देगा।
सुबह जागरण और स्नान-अनुष्ठान के बाद, रामलला का विशेष श्रृंगार, पूजन और पीले वस्त्र पहनाकर उनके सिर पर स्वर्ण मुकुट धारण कराया गया है।
ट्रस्ट ने बताया कि हालांकि यह उत्सव रामनवमी की तरह बड़े पैमाने पर नहीं मनाया जाएगा, लेकिन कान्हा के जन्म की खुशी एक संक्षिप्त कार्यक्रम के माध्यम से स्पष्ट होगी। अयोध्या के अन्य मंदिर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने के लिए तैयार हैं।
रामलला के एक पुजारी के अनुसार, भगवान श्री राम और श्री कृष्ण को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है, इसलिए भगवान कृष्ण के जन्म दिन पर रामलला का विशेष श्रृंगार करने की परंपरा रही है।
उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण से पहले से ही यह परंपरा चली आ रही है।
पुजारी का कहना था कि इस अवसर पर रामलला को पीले वस्त्र पहनाए जाएंगे और पारंपरिक आभूषण एवं स्वर्ण मुकुट पहनाया जाएगा। इसके बाद भव्य श्रृंगार और आरती की जाएगी। छप्पन प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा।
पुजारी ने बताया कि मध्यरात्रि में, जब कृष्ण जन्म होगा, गर्भगृह के सामने बधाई गीत गाए जाएंगे तथा गायन के साथ ढोल-मंजीरों की मधुर ध्वनि भी होगी।
राम मंदिर न्यास के सदस्य अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी परंपरा के अनुसार शुभ मुहूर्त पर मनाई जाएगी और इसकी तैयारियां पूरी हो गई हैं।
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं। अयोध्या में राम मंदिर परिसर और उसके आसपास निगरानी की जा रही है एवं सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
एसपी (सुरक्षा) बलरामचारी दुबे ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने ‘मेटल डिटेक्टर’ और खोजी कुत्तों की मदद से संदिग्ध वस्तुओं की तलाशी ली। सीसीटीवी कैमरों और नियंत्रण कक्ष की कार्यप्रणाली की भी समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि हर तरफ़ सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है।
भाषा सं आनन्द