टाटा समूह विमान हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये देगा: एआई सीईओ
राजकुमार पारुल
- 13 Jun 2025, 11:04 PM
- Updated: 11:04 PM
मुंबई, 13 जून (भाषा) एअर इंडिया (एआई) के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कैम्पबेल विल्सन ने शुक्रवार को कहा कि विमानन कंपनी का स्वामित्व रखने वाला टाटा समूह विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा देगा।
विल्सन ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए लोगों के इलाज का खर्च भी समूह उठाएगा।
‘एक्स’ पर एअर इंडिया के आधिकारिक हैंडल पर साझा किए गए संदेश में विल्सन ने कहा कि एअर इंडिया में हर कोई इस नुकसान से दुखी है और प्रभावित लोगों के लिए शोकाकुल है। उन्होंने कहा कि विमानन कंपनी ने 100 देखभालकर्ताओं और 40 इंजीनियरिंग कर्मचारियों को अहमदाबाद भेजा है।
विल्सन ने कहा, ‘‘...हमने पुष्टि की है कि इस दुर्घटना में विमान में सवार 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों में से 241 की मौत हो गई। एअर इंडिया में हम सभी इस नुकसान से स्तब्ध हैं और प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘तकनीकी टीम अब घटनास्थल पर मदद कर रही है और हमारे देखभालकर्ता परिवारों को जरूरी सहायता दे रहे हैं। सहायता प्रदान करने के लिए कई और देखभालकर्ता अहमदाबाद जा रहे हैं।’’
विल्सन ने बताया कि एअर इंडिया ने यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के परिजनों के लिए अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली और लंदन में सहायता केंद्र स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ये केंद्र अहमदाबाद तक उनकी यात्रा को सुगम बना रहे हैं और उन्हें पूर्ण सहायता प्रदान कर रहे हैं।’’
विल्सन ने कहा, ‘‘हमारी मूल कंपनी टाटा समूह ने घोषणा की है कि वह जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजन को एक-एक करोड़ रुपये या लगभग 85,000 ब्रिटिश पाउंड प्रदान करेगा और घायलों के इलाज का खर्च वहन करेगा।’’
उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा कि एअर इंडिया दुर्घटना में घायल हुए मेडिकल अस्पताल के विद्यार्थियों की सलामती को लेकर बहुत चिंतित है।
विल्सन ने शुक्रवार सुबह दुर्घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा, ‘‘एअर इंडिया इस कठिन समय में पूर्ण और निस्वार्थ सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आज सुबह, मैंने दुर्घटनास्थल का दौरा किया और वहां के दृश्य देखकर बेहद भावुक हो गया। मैंने सरकार के प्रमुख संबंधित अधिकारियों से भी मुलाकात की और उन्हें आश्वस्त किया कि एअर इंडिया मौके पर काम कर रहे सभी लोगों और जांच एजेंसियों के साथ पूर्ण सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है।
विल्सन ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि जांच में समय लगेगा, लेकिन हम पूरी तरह पारदर्शी रहेंगे और जब तक प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती, तब तक उसका समर्थन करेंगे। एअर इंडिया इस त्रासदी से प्रभावित लोगों की देखभाल करने और हम पर जताए गए भरोसे को कायम रखने के लिए हर संभव प्रयास करती रहेगी।’’
एअर इंडिया के कर्मचारियों को भेजे गए एक अन्य वीडियो संदेश में विल्सन ने कहा कि एयरलाइन के लिए यह बहुत ही “दुखद समय” है। उन्होंने उन्हें पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।
विल्सन ने कहा, ‘‘हमारी ऊर्जा वास्तव में एआई की उड़ान संख्या 171 के दुर्घटनाग्रस्त होने से प्रभावित लोगों और उनके परिवारों एवं प्रियजनों की सहायता करने पर केंद्रित है।’’
उन्होंने कहा कि एयरलाइन जहां मृतकों के प्रति शोक व्यक्त करती है तथा घायलों की मदद कर रही है, वहीं “हम अपने प्रिय सहकर्मियों के निधन पर भी शोक व्यक्त करते हैं, जिनमें से कई हमारे साथ प्रशिक्षित हुए थे, हमारे साथ उड़ान भर चुके थे।”
विल्सन ने कहा, “यह एक कठिन समय है, इसलिए हम भी आपकी सहायता के लिए यहां हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि एयरलाइन कर्मचारियों के वास्ते परामर्शदाता और अन्य संसाधन उपलब्ध कराती रहेगी।
भाषा राजकुमार