भारतीय महिला टीम की बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति ने संन्यास लिया
नमिता आनन्द
- 25 Jul 2025, 07:24 PM
- Updated: 07:24 PM
नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) भारतीय बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की लेकिन संकेत दिया कि वह किसी अन्य भूमिका में खेल से जुड़ी रहेंगी।
वेदा ने 48 वनडे और 76 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने क्रमशः 829 और 875 रन बनाए हैं।
वेदा ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘एक छोटे शहर की बड़े सपने रखने वाली लड़की से लेकर गर्व से भारतीय टीम की जर्सी पहनने तक, क्रिकेट ने मुझे जो भी सबक, लोग और यादें दीं हैं, उनके लिए आभारी हूं। अब खिलाड़ी के तौर पर खेल को अलविदा कहने का समय आ गया है, लेकिन खेल को नहीं। हमेशा भारत के लिए। हमेशा टीम के लिए उपलब्ध रहूंगी। ’’
कर्नाटक के पूर्व क्रिकेटर अर्जुन होयसला से शादी करने वाली 32 वर्षीय वेदा आखिरी बार 2020 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान देश के लिए खेली थीं। उनका आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच 2018 में था।
वेदा ने लिखा, ‘‘क्रिकेट ने मुझे करियर से कहीं ज्यादा बढ़कर दिया। इसने मुझे अहसास कराया कि मैं कौन हूं। इसने मुझे लड़ना सिखाया, गिरना सिखाया और खुद को कैसे साबित करना है, यह सिखाया। आज मैं इस अध्याय को विराम दे रही हूं। ’’
बल्ले से अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर वेदा का आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच गुजरात जायंट्स के लिए पिछले साल महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ था।
वह कर्नाटक और रेलवे की कप्तानी कर चुकी हैं। महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में किसी गैर-विकेटकीपर द्वारा सबसे ज्यादा कैच लेने का संयुक्त रिकॉर्ड उनके नाम है।
लेकिन इन आंकड़ों से भी अधिक वेदा ने कोविड-19 महामारी के दौरान अपनी मां चेलुवम्बा देवी और बहन वत्सला शिवकुमार को खो दिया था।
उन्होंने लिखा, ‘‘मेरे माता-पिता और भाई-बहनों, विशेषकर मेरी बहन को मेरी पहली टीम और मेरी ताकत बनने के लिए धन्यवाद। मेरे कोचों, कप्तानों और मार्गदर्शकों को मुझे आकार देने के लिए धन्यवाद। ’’
वेदा ने लिखा, ‘‘बीसीसीआई को भारत का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान देने के लिए धन्यवाद। केएससीए, रेलवे और केआईओसी को मुझे आगे बढ़ने का मौका देने के लिए धन्यवाद। मेरी टीम की साथियों, आपने इस सफर के हर पल को सार्थक बनाया। हमने बहुत कुछ साझा किया है जिसमें जीत, हार और हंसी शामिल है जो हमेशा मेरे साथ रहेगी। ’’
वेदा पहले से ही कमेंट्री कर रही हैं। उन्होंने 2017 के 50 ओवर के महिला विश्व कप को अपने करियर के सबसे चमकदार अध्यायों में से एक बताया जिसमें भारत फाइनल में इंग्लैंड से हार गया था।
भाषा नमिता आनन्द