दिल्ली : मोतीनगर में हीरे की अंगूठी छीनने के आरोप में चार गिरफ्तार
धीरज पारुल
- 05 Aug 2025, 07:03 PM
- Updated: 07:03 PM
नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) पश्चिमी दिल्ली में एक महिला से हीरे की अंगूठी छीनने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों में से दो लोग साधु के भेष में थे।
अधिकारी के मुताबिक, आरोपियों की पहचान विनोद कामत (50), बिरजू (45), उसके बेटे कबीर (19) और गुरचरण सिंह (57) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि विनोद और कबीर का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) पश्चिम विचित्र वीर ने बताया, ‘‘एक अगस्त को एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वह बाइक टैक्सी से मोतीनगर से कनॉट प्लेस जा रही थी, तब शादीपुर फ्लाईओवर की लाल बत्ती पर, शरीर पर भभूत लगाए साधु के भेष वाले तीन लोग उसके वाहन के पास पहुंचे और पैसे मांगे।’’
वीर ने शिकायत के हवाले से बताया कि महिला ने उन्हें 200 रुपये दिए, लेकिन उनमें से एक ने उसकी उंगली से हीरे की अंगूठी छीन ली और अपने साथियों के साथ भाग गया।
पुलिस के अनुसार, तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में दर्ज तस्वीरों का विश्लेषण किया गया, जिसमें संदिग्ध एक ऑटोरिक्शा में भागते हुए दिखाई दिए।
डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने वाहन के पंजीकृत मालिक का पता लगाया, जिसने बताया कि वाहन विनोद कामत को किराये पर दिया गया है।
डीसीपी ने बताया, ‘‘जानकारी के आधार पर विनोद को अशोक पार्क मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया और उसकी निशानदेही पर, सीमेंट साइडिंग, झुग्गी, पंजाबी बाग में छापेमारी की गई और उसके साथियों कबीर और बिरजू को गिरफ्तार कर लिया गया।’’
डीसीपी के मुताबिक, आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने चोरी की अंगूठी एक सुनार गुरचरण सिंह को 26,000 रुपये में बेच दी है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों की ओर से दी गई जानकारी के आधार पर जीटीबी नगर में सिंह की दुकान पर छापेमारी के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन तब तक उसने अंगूठी पिघला दी थी।
डीसीपी के अनुसार, सुनार के पास से पिघला हुआ सोना और हीरे के 61 छोटे टुकड़े बरामद किए गए।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ कि विनोद गिरोह के लिए वाहन का इंतजाम करता था, जबकि कबीर, बिरजू का बेटा है।
डीसीपी ने बताया कि एक अन्य संदिग्ध अमर, जो बिरजू का भाई है, अब भी फरार है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने अपराध में प्रयुक्त ऑटोरिक्शा के साथ-साथ आरोपियों की ओर से भेष बदलने के लिए इस्तेमाल किए गए कपड़ों और मेकअप किट को भी बरामद कर लिया है।
भाषा धीरज